Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Aishwarya Sharma ने Abhishek के बिग बॉस में वापसी पर जताई खुशी, Samarth Jurel को थप्पड़ पड़ने पर कही ये बात

बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) अभिषेक कुमार(Abhishek Kumar) की वापसी हो गई है, जिसको लेकर एक्स कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने खुशी जताई है.

Latest News
Aishwarya Sharma ने Abhishek के बिग बॉस में वापसी पर जताई खुशी, Samarth Jurel को थप्पड़ पड़ने पर कही ये बात

Aishwarya Sharma Abhishek Kumar

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) में बीते सप्ताह काफी ड्रामा देखने को मिला है. बीते सप्ताह समर्थ जुरेल(Samarth Jurel) और ईशा मालवीय(Isha Malviya) ने अभिषेक कुमार(Abhishek Kumar) को बुरी तरह से उकसाने का काम किया था, जिसके बाद अभिषेक ने सभी के सामने समर्थ को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. इस थप्पड़ के  कारण और अपने एग्रेसिव बर्ताव के चलते कैप्टन अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) ने अभिषेक को घर से बाहर कर दिया था. हालांकि इसके बाद सलमान खान(Salman Khan) ने अभिषेक कुमार को एक बार फिर से बिग बॉस में वापस बुला लिया है और इसको लेकर एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)  ने रिएक्ट किया है. 

ऐश्वर्या शर्मा ने मीडिया संग बातचीत के दौरान अभिषेक कुमार का समर्थन किया है और अभिषेक की वापसी को उन्होंने सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि यह बिग बॉस का बहुत सही फैसला है. इसके साथ ही ऐश्वर्या ने कहा जो थप्पड़ पड़ा था वो सही था और सलमान सर ने जो कहा था कि सिटी पड़ी है, तो हमने इस बात पर तालियां बजाई थी, जब समर्थ को थप्पड़ पड़ा था. इस बीच एक और रिपोर्टर ने उनसे कहा कि समर्थ का ये गोल था कि वो अभिषेक को फिनाले तक नहीं जाने देंगे. इसपर ऐश्वर्या ने कहा कि क्योंकि समर्थ खुद डिजर्व नहीं करता फिनाले तक जाना. 

ये भी पढ़ें-अभिषेक को एविक्ट करने के फैसले पर Ankita पर भड़के Salman, एक्ट्रेस के बायस्ड होने पर उठाए सवाल  

फैंस ने किया अभिषेक का समर्थन

वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने ऐश्वर्या की इस बात पर रिएक्ट किया है और अभिषेक का समर्थन करने पर तारीफ भी की है. एक यूजर ने लिखा- अभिषेक वास्तव में बिग बॉस का सम्मान करते हैं. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- बिल्कुल री एंट्री हुई, अच्छा लगा है सुनकर. वहीं, एक और यूजर ने कहा कि-इस बार बिग बॉस के कंटेस्टेंट में जागरूकता, एनालाइजर, जजमेंट, ह्यूमर, ओपिनियन और बहुत कुछ की कमी है. यह देखकर निराशा हुई कि समझ कहां चली गई है. वहीं, एक और यूजर ने कहा- पहली बार ऐश्वर्या ने कुछ सही कहा है. 

ये भी पढ़ें-समर्थ-ईशा पर भड़के Salman, Abhishek को उकसाने पर लगाई फटकार

सलमान ने लगाई थी ईशा-समर्थ और अंकिता की फटकार

बता दें, अभिषेक कुमार बिग बॉस के घर में लौट आए हैं. समर्थ को थप्पड़ मारने के कारण अंकिता लोखंडे द्वारा अभिषेक को बाहर करने के एक दिन बाद, उन्हें सलमान खान द्वारा शो में वापस लाया गया। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार के वीकेंड का वार पर सलमान ने अभिषेक को उकसाने के लिए ईशा-समर्थ जुरेल की क्लास लगाई और उन्हें भी इस मामले में उतना ही गलत बताया. बाद में, सलमान ने अंकिता लोखंडे को बायस्ड होने के लिए भी सुनाया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement