Thalapathy Vijay इन दिनों अपनी फिल्म The Greatest Of All The Time से लेकर राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच सुपरस्टार अपनी फीस को लेकर भी लाइमलाइट में आ गए हैं.
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय थलापति (Vijay Thalapathy) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी फैन फॉलोइंग साउथ में ही नहीं नॉर्थ इंडिया में भी खूब है. फैन्स के बीच भी वो काफी फेमस हैं. विजय ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. अब एक्टर अपनी आखिरी फिल्म थलापति 69 (Thalapathy 69) को लेकर चर्चा में हैं. साथ ही वो राजनीति में भी एंट्री कर चुके हैं.
1.Vijay Sethupathi starrer GOAT
विजय थलापति की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम आज यानी 3 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. ये 5 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
2.Thalapathy Vijay last film Thalapathy 69
हाल ही में विजय की आखिरी फिल्म थलपति 69 का भी ऐलान हो गया है. केवीएन प्रोडक्शंस ने ट्विटर पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर दिया है. पोस्टर में एक हाथ मशाल लिए हुए नजर आ रहा है. ये अक्टूबर 2025 में आएगी.
3.Thalapathy Vijay fees for last film
फिल्मीबीट की मानें तो थलापति विजय ने थलापति 69 के लिए 275 करोड़ की फीस ली है. ये उनकी आखिरी फिल्म है. इसके बाद वो अपने पॉलिटिकल करियर पर ध्यान देंगे.
4.Thalapathy Vijay political party
तमिल सुपरस्टार राजनीति में उतरने वाले हैं. उनकी राजनीतिक पार्टी का नाम तमिझगा वेत्री कड़गम है. कयास ये भी हैं कि विजय 2026 में विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे. उन्होंने बीते दिनों अपनी पार्टी का बैनर और एंथम रिलीज किया था.
5.Thalapathy Vijay net worth
विजय की नेटवर्थ करीब 600 करोड़ रुपये बताई जाती है. वो साउथ के सबसे अमीर सितारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उनकी सालाना आय 100-120 करोड़ रुपये बताई जाती है. एक्टर का आलीशान घर है और शानदार लग्जरी कारों के मालिक भी हैं.