Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Suriya Birthday: एक्टर की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों की हिंदी रीमेक ने मचाया था धमाल, आज हैं हाईएस्ट पेड एक्टर

Suriya Birthday: तमिल एक्टर सूर्या को साउथ के टॉप एक्टर्स में से एक माना जाता है. अपनी जबरदस्त एक्टिंग से वो लाखों लोगों के पसंदीदा एक्टर बने हुए हैं. सूर्या के आज साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में करोड़ों फैन हैं.

Latest News
Suriya Birthday: एक्टर की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों की हिंदी रीमेक ने मचाया था धमाल, आज हैं हाईएस्ट पेड एक्टर

Suriya : सूर्या

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Suriya Birthday: सरावनन शिवकुमार जिन्हें सूर्या (Surya) के नाम से भी जाना जाता है. आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. 1997 में नेरुक्कु नेर फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाले सूर्या ने कई हिट फिल्में दी हैं. सिंघम, प्रथा ,अंजान और गजनी जैसी फिल्मों में उनकी शानदार एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया. उनकी कई सुपरहिट फिल्मों के हिंदी रीमेक भी बने जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. आज सूर्या साउथ के हाईएस्ट पैड एक्टर में से एक हैं. 

suriya

सूर्या की फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ तक ही सीमित नहीं है. वो आज पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. सूर्या तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं और उनके भाई कार्थी भी साउथ फिल्मों में काम करते हैं. हालांकि सूर्या को शुरुआती दौर में एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी. दरअसल बचपन में सूर्या एक डायरेक्टर बनना चाहते थे लेकिन सूर्या को खुद पर भरोसा ना होने के कारण उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद 3 साल तक गारमेंट फैक्ट्री में एक मैनेजर के तौर पर काम किया. इस काम में भी उनका मन ज्यादा वक्त तक नहीं लगा. उन्होंने 8 महीने बाद नौकरी छोड़ दी. 

Suriya

साउथ की जाने माने फिल्म अभिनेता सूर्या का जन्म 23 जुलाई 1975 को तमिलनाडु के कोयंबतूर में हुआ था. सूर्या को साल 1995 में फिल्म ‘अनसी’ का ऑफर भी मिला लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद साल 1997 में फिल्म ‘Nerrukku Ner’ से उन्होंने डेब्यू किया.हालांकि उन्हें पहचान मिली फिल्म 'नंदा' से. ये फिल्म उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. सूर्या ने कादले निम्माधि, कृष्णा, श्री, काका काका, सिंघम, निनाततु यारो, अंजान, कल्याणरमन, 24, जय भीम, सोरारई पोटरु सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

ये भी पढ़ें-  Ajay Devgn-Suriya: National Awards 2022 में साउथ सिनेमा का बोलबाला, देखें लिस्ट

surya

इस साउथ की एक्ट्रेस को बनाया हमसफर 

सूर्या ने साल 2006 में साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी की थी. सूर्या और ज्योतिका ने 1999 में आई फिल्म 'पूवेल्लम केत्तुप्पर' में सबसे पहले स्क्रीन शेयर किया था. इसके बाद से ही दोनों की अफेयर की खबरें आने लगी थीं. इस कपल के दो बच्चे, बेटी दीया और बेटा देव हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement