Advertisement

KGF स्टार Yash ने की फैंस से रिक्वेस्ट, सावधानी से बर्थडे मनाने को लेकर कही ये बात

कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश (Yash) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस से उनके जन्मदिन को सावधानी और सुरक्षित होकर मनाने की रिक्वेस्ट की है.

Latest News
KGF स्टार Yash ने की फैंस से रिक्वेस्ट, सावधानी से बर्थडे मनाने को लेकर कही ये बात

KGF star Yash

Add DNA as a Preferred Source

कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश (Yash) , जो कि केजीएफ (KGF) फ्रेंचाइजी के लिए जाने जाते हैं. जनवरी में उनका बर्थडे और उन्होंने अपने बर्थडे से पहले फैंस से रिक्वेस्ट की है. इस रिक्वेस्ट में उन्होंने फैंस से सुरक्षा और सावधानी को प्राथमिकता देने को लेकर कहा है. एक्टर ने कहा कि वह यह जानकर खुश है उनके फैंस आगे बढ़ रहे हैं और अपने लक्ष्य पर ध्यान लगा रहे हैं. 

सोमवार को यश ने अपने इंस्टाग्राम पर कन्नड़ और इंग्लिश भाषा में एक नोट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने फैंस से असाधारण इवेंट से परहेज करने की रिक्वेस्ट की है. इस दौरान उन्होंने अपने पिछले बर्थडे पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर भी जिक्र किया है, जिसके कारण लोगों की जान चली गई थी.

यह भी पढ़ें- कभी South की थी Bollywood जैसी हालत, South सुपरस्टार Yash ने पुराने दिनों पर किया खुलासा

यश ने की फैंस से रिक्वेस्ट

उन्होंने पोस्ट में लिखा, '' जैसे ही नया साल आ रहा है, यह चिंता, संकल्प और एक नई राह तैयार करने का समय है. आप सभी ने वर्षों से मुझ पर जो प्यार बरसाया है, वह बहुत अभूतपूर्व है, लेकिन कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं, यह भी हमारे लिए प्यार की भाषा बदलने का समय है. खासकर जब मेरे बर्थडे के जश्न की बात आती है. अपने प्यार को ग्रैंड सेलिब्रेशन में न दिखाए. मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट यह जानना है कि आप सुरक्षित हैं, पॉजिटिव एग्जांपल, आपके गोल्स और खुशी फैलाना. 

उन्होंने आगे लिखा, '' मैं शूटिंग में व्यस्त रहूंगा और अपने बर्थडे पर शहर में नहीं रहूंगा. हालांकि आपकी शुभकामनाएं हमेशा मुझ तक पहुंचेगी और मेरे साथ हमेशा रहेंगी. मेरी भावना को बढ़ावा देंगे और मुझे इंस्पायर करेंगे. सुरक्षित रहें और मैं कामना करता हूं, आप सभी को 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं. बता दें कि 8 जनवरी को यश अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

यह भी पढ़ें- हो गया कन्फर्म, Prabhas की Salaar में नजर आएंगे सुपरस्टार Yash? इस करीबी शख्स ने कह दी बड़ी बात

पिछले बर्थडे पर हुई थी ये घटना

आपको बता दें कि यश के पिछले जन्मदिन पर कर्नाटक के गडग जिले में उनके तीन फैंस ने एक बड़ा बर्थडे सेलिब्रेट किया था और उसी दौरान फैंस की मौत हो गई थी. एक्टर ने इस पर शोक जताया था और अपने फैंस के परिवार से मुलाकात की थी और उन्हें सपोर्ट भी किया था. इस दुखद घटना के बाद यश ने अपने फैंस से बैनर लटकाने, खतरनाक बाइक का पीछा करने और लापरवाही से सेल्फी लेने से मना किया है. 

इन फिल्मों में नजर आएंगे यश

काम को लेकर बात करें तो यश इन दिनों टॉक्सिक ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन अप्स की शूटिंग कर रहे हैं. केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के तहत वेंकट के नारायण और यश द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित यह फिल्म गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रहे हैं. वह नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में रावण के रोल में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और साई पल्लवी भी होंगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement