साउथ सिनेमा
Allu Arjun को गिरफ्तार करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं अब मृतक महिला के पति का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अल्लू अर्जुन की गलती नहीं है.
फिल्म पुष्पा 2- द रूल जहां सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, वहीं इसके एक्टर अल्लू अर्जुन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में एक्टर को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं खबरें आ रही हैं कि मृतक महिला का पति शिकायत वापस लेने को तैयार है.
पुष्पा 2 की स्क्रीकिंग में हुई भगदड़ में जिस महिला की मौत हुई उनका नाम रेवती बताया जा रहा है. इस मामले में एक्टर को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अब रेवती के पति का बयान आया है. उसने कहा है कि वो केस वापस लेने को तैयार हैं. रेवती के पति भास्कर ने कहा 'मेरा बेटा फिल्म देखना चाहता था इसलिए मैं उसे संध्या थिएटर ले गया था. वहां अल्लू अर्जुन आए, लेकिन इसके उनकी कोई गलती नहीं थी.
भास्कर ने आगे कहा 'हम केस वापस लेने को तैयार हैं. पुलिस ने मुझे उन्हें गिरफ्तार करने के बारे में सूचित नहीं किया. जब मैं अस्पताल पहंचा, तो मैंने अपने मोबाइल पर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की खबर देखी. अल्लू अर्जुन का उस घटना से कोई संबंध नहीं है और वो थिएटर में आए थे.'
ये भी पढ़ें:Allu Arjun के अरेस्ट पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर निकाल रहे भड़ास, कुछ को याद आया पुष्पा का 'शेखावत'
बता दें कि 4 दिसंबर को इस घटना के बाद संध्या थिएटर मैनेजमेंट, एक्टर और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था. अधिकारियों ने कहा था कि पुलिस को पहले से कोई सूचना नहीं मिली थी कि फिल्म की टीम प्रीमियर के लिए थिएटर पहुंचेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.