Advertisement

अपने 'हीरो' से शादी करने का हो सकता था ये सबसे बड़ा साइड इफेक्ट

माधुरी दीक्षित और जूही चावला ने शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे हिट सितारों के साथ काम किया लेकिन कभी किसी के प्यार में नहीं पड़ीं.

अपने 'हीरो' से शादी करने का हो सकता था ये सबसे बड़ा साइड इफेक्ट

क्यों हीरो से शादी करना था मुश्किल

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: माधुरी दीक्षित और जूही चावला अपने समय की हिट एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे हिट सितारों के साथ काम किया लेकिन कभी किसी के प्यार में नहीं पड़ीं. दोनों ने इंडस्ट्री के बाहर अपना पार्टनर चुना. इसके पीछे भी एक बड़ी वजह थी जिसका खुलासा माधुरी ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में किया था.

माधुरी ने कहा कि मैंने सलमान, शाहरुख और आमिर सभी के साथ काम किया लेकिन कभी कोई इतना पसंद नहीं आया कि उससे शादी कर ली जाए. मेरे लिए मेरे पति श्रीराम ही हीरो हैं. इस बात को अलग अंदाज में जूही ने भी कहा कि किसी गुड लुकिंग हीरो के प्यार में पड़ने की जगह मुझे सीधे-सादे जय पसंद आए. वो मुझे अक्सर फूल और तोहफे भेजा करते थे.

जूही ने कहा कि उन्होंने कई हीरो के साथ काम किया लेकिन उन्हें लगता था कि वो ऐसा पति नहीं संभाल पाएंगी जो उनकी तरह शीशे से बेहद प्यार करता हो. मतलब ये कि जूही शीशा देखने पर केवल अपना अधिकार चाहती थीं.  आप कह सकते हैं कि ये किसी हीरो से शादी करने का एक बड़ा साइड इफेक्ट हो सकता है. वह कहती हैं कि बतौर एक्टर हम अपने आप से बेहद प्यार करते हैं इसलिए किसी ऐसे ही शख्स से शादी करना मुश्किल हो सकता था.

दोनों ही एक्ट्रेसेज़ आज अपनी शादियों में खुश हैं और बेहतर ज़िंदगी जी रही हैं. कभी छोटे पर्दे तो कभी सिल्वर स्क्रीन पर हमारी इनसे मुलाकात भी होती रहती है.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement