एंटरटेनमेंट
Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda कई हिट फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं.
डीएनए हिंदी: साउथ की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' में 'श्रिवल्ली' का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को डेट कर रही हैं. बताया जा रहा है कि विजय और रश्मिका जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं. सिर्फ यही नहीं दोनों की शादी कब हो सकती है इसे लेकर भी कयास लगाए जाने लगे हैं. हालांकि, रश्मिका और विजय दोनों में से किसी ने भी अपनी शादी की अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
उड़ी शादी की अफवाहें
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा साथ में 'डियर कॉमरेड' और 'गीता गोविंदम' जैसी कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. दोनों को साउथ की सबसे पावरफुल जोड़ी का भी टैग मिल चुका है. यही कारण है कि दोनों की डेटिंग की अफवाहें अकसर उड़ती नजर आई हैं. दोनों कई बार डेट और साथ वैकेशन मनाते भी दिखाई दिए हैं. वहीं, हाल ही में इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रश्मिका और विजय जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी इसी साल हो सकती है.
ये भी पढ़ें- बड़ी दीदी Sara Ali Khan ने जेह के पहले बर्थडे पर शेयर कीं खास फोटोज, चारों बच्चों संग मस्ती करते दिखे सैफ
ये भी पढ़ें- जानिए पत्नी की ड्रेस पर क्यों ट्रोल हुए Shark Tank India के अशनीर ग्रोवर?
शादी पर कही ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि दोनों एक साथ मुंबई भी शिफ्ट हो चुके हैं. हालांकि, रश्मिका और विजय दोनों ही एक- दूसरे को अच्छा दोस्त बताते नजर आए हैं और रिलेशनशिप वाली बात कभी स्वीकार नहीं की है. एक इंटरव्यू के दौरान शादी को लेकर रश्मिका ने बताया था कि वो करियर के इस दौर में शादी के बारे में फिलहाल नहीं सोच रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो देवरकोंडा बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लिगर की शूटिंग कर रहे हैं तो वहीं रश्मिका मंदाना भी मुंबई में अपनी डेब्यू फिल्म 'मिशन मजनू' को लेकर बिजी हैं.