Advertisement

'बॉयफ्रेंड' रणबीर कपूर की मम्मी ने Alia Bhat को ऐसे कहा हैप्पी बर्थडे

आज आलिया के बर्थडे के मौके पर नीतू ने एक खास तस्वीर के साथ उन्हें बधाई दी. देखिए उन्होंने आलिया के लिए क्या लिखा.

'बॉयफ्रेंड' रणबीर कपूर की मम्मी ने Alia Bhat को ऐसे कहा हैप्पी बर्थडे

alia ranbir

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: 15 मार्च यानी आज आलिया भट्ट अपना 29वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर एक खास शख्स ने उन्हें बड़े ही प्यारे अंदाज में विश किया. यह खास इंसान हैं रणबीर कपूर की मां यानी कि नीतू कपूर. आलिया की नीतू कपूर के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. ये दोनों अक्सर ही साथ नजर आते हैं. आज आलिया के बर्थडे के मौके पर नीतू ने एक बढ़िया तस्वीर के साथ उन्हें बधाई दी. 

आलिया के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए नीतू ने लिखा, दुनिया की सबसे खूबसूरत इंसान को जन्मदिन की बधाई जो न केवल सूरत से बल्कि सीरत से भी हसीन है. नीतू ने अपनी पोस्ट पर आलिया को टैग भी किया है. अब रणबीर तो सोशल मीडिया पर हैं नहीं तो यहां की जिम्मेदारी नीतू ने संभाली और इस सुंदर तस्वीर के साथ आलिया को विश किया.

Alia bhatt

वर्क फ्रंट पर बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही बाहुबली डायरेक्टर राजामौली की फिल्म RRR में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह पहली बार साउथ का स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ काम करने वाली हैं. इसके अलावा आलिया ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:

1- The Kashmir Files: कपिल शर्मा ने बुलाया था लेकिन इस वजह से फिल्म का प्रमोशन नहीं करने गए अनुपम खेर

2- 500 रुपए के लिए पापा महेश भट्ट के पैरों में क्रीम लगाती थीं Alia Bhatt !

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement