Advertisement

फिर आ रही हैं 'राम तेरी गंगा मैली' की Mandakini, 26 साल बाद इस अंदाज में होगी वापसी

फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से मंदाकिनी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को राज कपूर ने डायरेक्ट किया था.

फिर आ रही हैं 'राम तेरी गंगा मैली' की Mandakini, 26 साल बाद इस अंदाज में होगी वापसी

Mandakini with husband (Photo-IInstagram)

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' का जिक्र होता है तो मंदाकिनी का नाम सबसे पहले आता है. इस फिल्म के जरिए महज 22 साल की उम्र में मंदाकिनी ने डेब्यू किया और यह फिल्म ही उनकी पहचान बन गई. इसके बाद उन्होंने बहुत ही कम समय में सन् 1996 में ही फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके पूरे करियर में राम तेरी गंगा मैली जैसी सफलता किसी और फिल्म को नहीं मिली. 

अब मंदाकिनी एक बार फिर चर्चा में हैं. यह चर्चा उनके नए प्रोजेक्ट की वजह से है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंदाकिनी इस बार किसी फिल्म से नहीं बल्कि म्यूजिक वीडियो से कमबैक करने वाली हैं. इस वीडियो में वह अपने बेटे राबिल ठाकुर के साथ नजर आएंगी. उनका ये म्यूजिक वीडियो मां के ऊपर है. इस म्यूजिक वीडियो को साजन अग्रवाल डायरेक्ट कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Viral Video: नदी में कूदा रॉयल बंगाल टाइगर, देखकर लोगों को आई Life of Pi के रिचर्ड पार्कर की याद

योगा सेंटर से जुड़ी हैं मंदाकिनी
साल 1990 में मंदाकिनी ने एक पूर्व बौद्ध भिक्षु डॉक्टर कग्यूर टी. रिनपोचे ठाकुर (Dr. Kagyur T. Rinpoche Thakur) से शादी कर ली थी. दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटा राबिल और बेटी रब्जे इनाया.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदाकिनी अब तिबतन योगा क्लास चलाती हैं जो तिबतन हर्बल सेंटर के नाम से जाना जाता है. मंदाकिनी की आखिरी फिल्म जोरदार नाम से सन् 1996 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वह फिल्म दुनिया से दूर ही हो गईं.

ये भी पढ़ें- KBC 14 Registrations: अमिताभ बच्चन ने पूछा 10वां सवाल, क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई वाली सड़क कौन सी है?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement