Advertisement

बेटे Ranbir Kapoor की शादी के 1 दिन बाद काम कर लौटीं Neetu Kapoor, बोलीं- किसी ने बधाई नहीं दी!

Neetu Kapoor बेटे Ranbir Kapoor की शादी के बाद काम पर लौट आई हैं और आते ही उन्होंने सबके सामने अपनी शिकायत रखी है.

Latest News
बेटे Ranbir Kapoor की शादी के 1 दिन बाद काम कर लौटीं Neetu Kapoor, बोलीं- किसी ने बधाई नहीं दी!

Neetu Kapoor, Ranbir Kapoor

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने लगभग 5 सालों तक एक- दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल को फाइनली शादी कर ली है. दोनों ने अपने करीबियों के मौजूदगी में एक- दूसरे का साथ जिंदगी भर निभाने की कस्में खाई हैं. वहीं, शादी की सारी रस्मों के बाद अब दूल्हे की मां यानी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) काम पर लौट आई हैं. शूटिंग पर लौटते हुए नीतू कपूर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो उन्हें बेटे की शादी की बधाई ना मिलने की शिकायत करती दिखाई दे रही हैं.

नीतू ने की शिकायत

दरअसलस 14 अप्रैल को आलिया- रणबीर की शादी के बाद नीतू कपूर 15 अप्रैल को हुनरबाज के सेट पर लौट आईं. इस दौरान नीतू ने ब्लैक रंग का प्रिंटेड आउटफिट पहना हुआ था और काफी स्टाइलिश नजर आ रही थीं. वो जैसे ही वैनिटी वैन से निकलीं उन्हें सामने पपराजी का जमावड़ा दिखाई दिया. वहीं, कैमरों को देखकर नीतू दोनों हाथ आगे करते हुए अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करने लगीं. इसके बाद उन्होंने पपराजी से मस्तीभरी बातें कीं लेकिन जाते-जाते वो शिकायत भी करती दिखीं. उन्होंने कहा कि 'किसी ने भी मुझे बधाई नहीं दी'. यहां देखें वायरल हो रहा नीतू कपूर का वीडियो-

 

 

ये भी पढ़ें- Ranbir-Alia इस देश में मनाएंगे हनीमून, मई में जा सकते हैं छुट्टियों पर

ये भी पढ़ें- आपने देखी Alia Bhatt की शानदार Wedding Ring? जड़े हैं करोड़ों के हीरे

विश करने लगे पपराजी

नीतू कपूर ने जैसे ही शिकायत की वैसे ही पपराजी उन्हें चिल्लाते हुए बधाइयां देने लगे. ये सुनकर नीतू ने पहले तो नाराजगी दिखाई लेकिन बाद में थैंक्यू कह कर चली गईं. बता दें कि नीतू कपूर डांस रिएलिटी शो 'हुनरबाज' में बतौर जज नजर आ रही हैं और काम को लेकर उनका कमिटमेंट देखकर फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement