Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Kapil Sharma ने रूठे Akshay Kumar को मना लिया, ट्विटर पर दी सफाई

कपिल ने लिखा कि अक्षय उनके बड़े भाई की तरह हैं. वह उनसे नाराज नहीं हो सकते और जल्द ही वे साथ में एपिसोड  शूट करेंगे.

Kapil Sharma ने रूठे Akshay Kumar को मना लिया, ट्विटर पर दी सफाई

Akshay Kumar kapil sharma news

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Akshay Kumar की नाराजगी की खबरें मीडिया में आने के बाद अब Kapil Sharma ने इस मामले में सफाई दी है. उन्होंने लिखा कि अक्षय उनके बड़े भाई की तरह हैं. वह उनसे नाराज नहीं हो सकते और जल्द ही वे साथ में एपिसोड  शूट करेंगे.

कपिल शर्मा ने ट्विटर पर क्या लिखा
 
कपिल शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्यारे दोस्तों, मैंने अक्षय पाजी और मेरे बारे में मीडिया में आ रही खबरों को पढ़ा. मैंने अभी पाजी से बात की और इस पूरे मामले को सुलझा लिया. यह बस एक गलतफहमी थी. सब ठीक है और जल्द ही हम मिलेंगे और बच्चन पांडे के एपिसोड की शूटिंग शुरू करेंगे. वो मेरे बड़े भाई हैं और मुझसे कभी नाराज नहीं हो सकते. धन्यवाद.

क्या है पूरा मामला
 

दरअसल, फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन के लिए जब अक्षय कुमार और सारा अली खान कपिल के शो पर पहुंचे थे तो उस दौरान अक्षय ने कपिल से कहा था- 'ये आदमी हर चीज जो इसे पूछनी होता है ये क्यों कहता है कि बच्चे पूछ रहे थे, अर्चना जी ने पूछा है।' अक्षय की बात को काटते हुए कपिल ने तपाक से कहा था, 'आपने भी एक बहुत बड़े पॉलिटिशियन का इंटरव्यू लिया था. मैं नाम नहीं लूंगा... मगर आपने उनसे यह पूछा था कि मेरे ड्राइवर का बच्चा पूछ रहा था कि आप आम चूसकर खाते हैं...?' कपिल शर्मा उस इंटरव्यू की बात कर रहे थे, जो 2019 में अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का किया था.

सुनने में आया था कि अक्षय ने कपिल की टीम से यह जोक हटवाने को कहा था लेकिन यह ऑनएयर हो गया. इस वजह से अक्षय, कपिल से नाराज हो गए. अब कपिल का ट्वीट देखकर लग रहा है कि सब ठीक है. चलिए ऐसा ही हो बेहतर है इस बहाने एक एंटरटेनिंग एपिसोड देखने को मिल जाएगा. 

ये भी पढ़ें:

1- अगर Shahrukh Khan के बेटे के साथ भागी काजोल की बेटी तो...? जानें करण जौहर के इस सवाल पर क्या बोलीं एक्‍ट्रेस

2- TEASER RELEASE: सबको टक्कर देने के लिए 'Jhund' लेकर आ रहे हैं Amitabh Bachchan

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement