Advertisement

Sonu Sood की एंट्री पर फैन्स ने बरसाए नोट, वायरल वीडियो में देखें थिएटर का हाल

साउथ सुपरस्टार्स Chiranjeevi और Ram Charan की फिल्म Acharya में सोनू सूद की परफॉर्मेंस काफी पसंद की जा रही है.

Sonu Sood की एंट्री पर फैन्स ने बरसाए नोट, वायरल वीडियो में देखें थिएटर का हाल
Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: COVID के दौरान बेसहारों के लिए मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद देशभर के लिए 'हीरो' बन चुके हैं. ऐसे हीरो की अगर स्क्रीन पर एंट्री हो तो हंगामा कैसे न हो? फैन्स ने जब सोनू सूद का एंट्री सीन देखा तो थिएटर्स में हल्ला मच गया और नोटों की बारिश हो गई. सोनू सूद ने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. यह उनकी फिल्म आचार्य की स्क्रीनिंग का वीडियो है. सोनू को स्क्रीन पर देखते ही फैंस अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाए और हॉल में नोटों की बारिश शुरू कर दी. 

सोनू सूद ने शेयर किया वीडियो 

साउथ सुपरस्टार्स Chiranjeevi और Ram Charan की फिल्म Acharya में सोनू सूद की परफॉर्मेंस काफी पसंद की जा रही है. एक्टर ने 30 अप्रैल को अपने ट्विटर अकाउंट पर फैंस का आभार जताते हुए एक वीडियो शेयर किया. सोनू ने कहा कि उन्हें लगता है कि वे इस तरह के प्यार के लायक नहीं हैं लेकिन वे मानते हैं कि यह उन्हें और बेहतर परफॉर्म करने के लिए प्रेरित करता है.

यह भी पढ़ें: इस रियल लाइफ सुपरकॉप के डर से कांपते थे अंडरवर्ल्ड और कसाब, अब Rohit Shetty बनाएंगे फिल्म

हवा में उड़ाए नोट

वीडियो की शुरुआत एक थिएटर में ‘आचार्य’ की स्क्रीनिंग की एक क्लिप से हुई जिसमें फैंस ने सोनू की एंट्री पर एक्साइटमेंट जाहिर करने के साथ-साथ नोट हवा में उड़ाए. सोनू ने फिल्म में विलेन बसवा का रोल निभाया है. वीडियो में नोट ही नोट दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर सोनू सूद को लेकर ये दीवानगी खूब वायरल हो रही है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि सोनू सूद के कटआउट की आरती भी उतारी जा रही है. कुछ लोग ढोल बजाते दिखा रहे हैं. उन्होंने सोनू के कटआउट को एक बड़ी माला पहनाई और उनके माथे पर तिलक लगाने से पहले उन पर दूध डाला.

Sonu Sood अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने लिखा, ‘मेरे प्यारे फैंस का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्हें मैं गर्व से अपनी फैमिली बुलाता हूं. मैं इस तरह के प्यार के लायक नहीं हूं लेकिन आपकी विनम्रता मुझे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है. आप सभी को प्यार.’

यह भी पढ़ें: ED ने जैकलीन फर्नांडिस की संपत्ति पर चलाया चाबुक, जब्त की 7 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement