Advertisement

युद्धों के दौर में दुनिया को हंसाने वाली Emmy award विनर एक्ट्रेस Betty White का निधन

हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री Betty White का 99 साल की उम्र में निधन हो गया. 80 के दशक में कई टीवी शो में काम किया था और बहुत से अवॉर्ड भी जीते थे.

युद्धों के दौर में दुनिया को हंसाने वाली Emmy award विनर एक्ट्रेस Betty White का निधन

betty white

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: एमी, ग्रैमी अवॉर्ड समेत कई और अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस बेट्टी व्हाइट ने 99 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने 80 के दशक में कई चर्चित टीवी शो में काम किया था. उस दौर में महिला कलाकार कॉमेडी रोल में बहुत कम नजर आती थीं लेकिन उन्होंने अपने कॉमिक किरदारों की वजह से खूब तारीफ बटोरी. 

99 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
बेट्टी ने 100 साल की उम्र पूरी करने से मजह 18 दिन पहले दुनिया को अलविदा कह दिया. अपने जीवंत अभिनय और शख्सियत की वजह से उन्होंने लोगों के दिल में खास जगह बनाई थी. सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंच अवॉर्ड भी दिया गया. 

युद्धों के दौर में दुनिया को हंसाया 
बेट्टी की पहचान इस लिहाज से भी खास है कि उन्होंने उस दौर में अभिनय किया, जब दुनिया भर में कई युद्ध हो रहे थे. साथ ही, उस दौर में उन्होंने कई टीवी शो में कॉमिक रोल भी किए.
 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement