Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Alia bhatt शादी में पहनेंगी सासू मां नीतू कपूर के गहने? जानें सालों पुरानी Kapoor खानदान की खास परंपरा

Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की शादी से जुड़ी अपडेट्स लगातार मिल रही हैं. इस बीच आलिया के गहनों को लेकर नई अपडेट वायरल हो रही है.

Latest News
Alia bhatt शादी में पहनेंगी सासू मां नीतू कपूर के गहने? जानें सालों पुरानी Kapoor खानदान की खास परंपरा

Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Neetu Kapoor

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आलिया भट्ट (Alia bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वहीं, इस बीच फैंस दुल्हन बनी आलिया की एक झलक देखने के लिए बेकरार हैं. बताया जा रहा है कि आलिया- रणबीर की शादी पंजाबी रीति- रिवाज से की जाएगी. वहीं, ऐसे में आलिया गहनों से जुड़ी कपूर खानदान की परंपरा को फॉलो करती दिखाई दे सकती हैं. इस परंपरा के मुताबिक आलिया भट्ट को अपनी सासू मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के गहने पहनने होंगे. नीतू कपूर के खानदानी गहने पहनकर ही आलिया- रणबीर के सात फेरे होंगे.

कपूर खानदान की खास परंपराएं

कपूर खानदान की परंपरा है कि पीढ़ी दर पीढ़ी कपूर खानदान की सासू मांएं अपने खास गहने बहूओं को देती जाएंगी.  नीतू ने ये ज्वैलरी ऋषि कपूर के साथ शादी में पहनी थी तब ये गहने उनकी सास कृष्णा राज कपूर ने उन्हें दिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीतू के इन खास गहनों में एमराल्ड का नेकलेस शामिल है जिसे आलिया भट्ट को दिया जाएगा. कपूर परिवार की एक और परंपरा है जिसके मुताबिक शादी के बाद रणबीर और आलिया गुरूद्वारे में लंगर खिलाएंगे. नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने भी ये परंपरा फॉलो की थी.

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt- Ranbir Kapoor Wedding से पहले नीतू कपूर ने शेयर किया बेहद प्यारा वीडियो, होने वाली बहू पर लुटाया प्यार

ये भी पढ़ें-  Ranbir-Alia Wedding: शादी में सबसे खूबसूरत दिखीं आलिया की सासू मां नीतू कपूर, ननद भी आईं नजर

कैसा होगा आलिया का आउटफिट

शादी में दुल्हन आलिया भट्ट के आउटफिट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो मशहूर डिजाइनर सब्यसाची का लहंगा पहनेंगी. इसके अलावा बाकी सारे इवेंट्स के लिए वो मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में नजर आएंगी. अब फैंस को आलिया और रणबीर की पहली झलक का इंतजार है. बताया जा रहा है कि आज शादी के बाद नए दूल्हा- दुल्हन बाहर आकर पपराजी के सामने पोज देंगे.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement