Advertisement

Honey Singh ने घटाया इतना वजन, याद आ गया 11 साल पहले वाला लुक

मशहूर रैपर हनी सिंह ने जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है. उनकी तस्वीरें देखकर सभी हैरान हैं.

| Mar 27, 2022, 12:33 PM IST

1.9 हफ्ते पहले की तस्वीर

9 हफ्ते पहले की तस्वीर
1

यह तस्वीर आज से 9 हफ्ते पहले की है. इसे देखकर आपको पुराने हनी सिंह की याद आएगी लेकिन इसके बाद जो तस्वीरें आप देखने वाले हैं उनमें हनी का नया लुक दिखेगा.

Advertisement

2.2 हफ्ते पहले की तस्वीर

2 हफ्ते पहले की तस्वीर
2

यह तस्वीर 2 हफ्ते पहले की है. पिछली और इस तस्वीर में ही आप काफी अंदर देख सकते हैं. उनका चेहरा पूरी तरह से टोन हो चुका है और बॉडी भी लीन दिख रही है.

3.फिटनेस ट्रैक पर लौटे हनी सिंह

फिटनेस ट्रैक पर लौटे हनी सिंह
3

इस तस्वीर में हनी सिंह अपने पुराने वाले अवतार में आ चुके हैं. शुरुआती दिनों में हनी इसी तरह के दिखा करते थे. हनी ने यह तस्वीर होली के दिन शेयर की थी.
 

4.फैट से फिट हुए हनी

फैट से फिट हुए हनी
4

हनी सिंह ने 5 दिन पहले यह तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के साथ हनी ने जो कैप्शन लिखा उससे लग रहा है कि उनक कोई लाइव शो था जिसके लिए हनी सिंह ने यह लुक लिया.
 

5.जल्द हिट कमबैक की तैयारी में हैं हनी!

जल्द हिट कमबैक की तैयारी में हैं हनी!
5

हनी सिंह की ये तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा है कि वह एक बार फिर फायर मोड में हैं और जल्द ही एक बार फिर धमाकेदार एंट्री मारने वाले हैं.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement