Brahmastra और Ponniyin Selvan ही नहीं इन फिल्मों का भी बजट सुन हिल जाएगा दिमाग, पानी की तरह मेकर्स बहा रहे पैसा

साल 2022 में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं तो कई रिलीज होने वाली हैं. कुछ ऐसी फिल्में आ रहीं हैं जिनपर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है.

बॉलीवुड हो चाहे टॉलीवुड, बड़े बजट की फिल्मों का हमेशा से बोल बाला रहा है. बीते कई सालों से फिल्म मेकर्स पानी की तरह पैसे बहा रहे हैं फिर भी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रहती हैं. इस साल कई बड़ी बजट वाली फिल्में रिलीज हुईं बावजूद इसके वो फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. आलम ये रहा कि ये फिल्में अपनी लागत निकालने में भी असफल रहीं. हालांकि कुछ फिल्में ऐसी भी थीं जो मेगा बजट की थीं और सुपरहिट रहीं. एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की बात करें तो ये फिल्म 550 करोड़ के बजट में बनी थी. फिल्म सुपरहिट रही और लोगों को काफी पसंद भी आई.
 

Brahmastra (2022)- 410 crores

रणबीर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं. वहीं कहा जा रहा है कि ये फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म है. इसके बजट 410 करोड़ बताया जा रहा है.पहले ब्रह्मास्त्र का बजट सिर्फ 150 करोड़ रुपए था, लेकिन बढ़ते-बढ़ते ये 410 करोड़ रुपये हो गया. ब्रह्मास्त्र का बजट इसलिए भी ज़्यादा है क्योंकि ये पूरी फिल्म VFX और स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके बनाई गई है. 
 

Ponniyin Selvan (2022) – Rs 500 crores

मणिरत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' का पहला पार्ट जल्द ही थिएटर्स में धमाका करने वाला है. 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में विक्रम, कार्थी, ऐश्वर्या राय, त्रिशा और जयम रवि जैसे कलाकार शामिल हैं। इसके टीजर से ही फिल्म की भव्यता का एहसास हो जाता है. 

Pushpa: The Rule (2023) – Rs 350+ crores

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द राइज' की शानदार सफलता के बाद फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं.  'पुष्पा' के सीक्वल में भी पुष्पा राज के रूप में अल्लू अर्जुन और श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना नजर आएंगे. इनके अलावा, फहद फासिल भी एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में धमाल मचाएंगे. ये फिल्म करीब 350 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनाई जा रही है. 

Adipurush (2023) - Rs 500 crores

निर्देशक ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' अगले साल यानी 2023 के जनवरी महीने में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के मेकर्स ने एनाउंसमेंट पोस्टर्स भी रिलीज कर दिए हैं. इस फिल्म में प्रभास भगवान राम का किरदार निभाते दिखाई देंगे. फिल्म में सीता का किरदार कृति सेनन निभाएंगी और लक्ष्मण के रोल में सनी सिंह नजर आएंगे. इसके अलावा जबकि, रावण का किरदार अभिनेता सैफ अली खान निभाते दिखाई देंगे. इस फिल्म का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है. 

Tiger 3 (Hindi, 2023) – Rs 350 crores

फिल्म 'टाइगर 3' अगले साल 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सलमान खान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आएंगे. फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का बजट 350 करोड़ बताया जा रहा है. 

Bade Miyan Chote Miyan (2023)- 280 crores

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पहली बार एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां'में साथ दिखेंगे. ये 350 करोड़ के बजट में तैयार होगी.  फिल्म की शूटिंग का काम इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा और कहा जा रहा है कि अगले साल इसे क्रिसमस 2023 पर रिलीज़ करने का प्लान है. 

Project K (2023) – Rs 600 crores

प्रभास, दीपिका पादुरोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की भी काफी काफी चर्चा है. इस फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ बताया जा रहा है. ये अक्टूबर, 2023 या जनवरी 2024 में रिलीज होगी. ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसको तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा.