Advertisement

Allu Arjun Birthday: अल्लू अर्जुन की भाई राम चरण से है 18 साल की दुश्मनी, क्या ये एक्ट्रेस है वजह?

साउथ के हीरो अल्लू अर्जुन आज 8 अप्रैल को 43 साल के हो गए हैं. एक्टर राम चरण अल्लू अर्जुन के फुफेरे भाई हैं. लेकिन दोनों भाइयों के बीच 18 साल से एक दरार है. कहा जाता है कि इसका कारण एक खूबसूरत हसीना हैं. 

अनामिका मिश्रा | Apr 08, 2025, 01:16 PM IST

1.Allu Arjun Birthday

Allu Arjun Birthday
1

भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर अल्लू अर्जुन आज, 8 अप्रैल को 43 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं. 'पुष्‍पा फ्रेंचाइज' ने उनके स्टारडम को श‍िखर पर पहुंचा दिया .
 

Advertisement

2.Allu Arjun Love Story

Allu Arjun Love Story
2

आपने अल्लू अर्जुन की फिल्मों और करियार के बारे में कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको उकी की पर्सनल लाइफ से जुड़ एक ऐसा दिलचस्‍प किस्‍सा बताने वाले हैं.  
 

3.Allu Arjun fees

Allu Arjun fees
3

अल्लू अर्जुन ने पावर-पैक ब्लॉकबस्टर हिट पुष्पा 2: द रूल से लाखों करोड़ों दिलों पर राज किया. खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए उन्होंने 300 करोड़ रुपये लिए थे. उनके साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी नजर आए थे. ऐसे में सभी भारतीय सितारों से फीस के मामले में आगे निकल चुके हैं.
 

4.Allu Arjun Ram Charan Bond

Allu Arjun Ram Charan Bond
4

हैदराबाद में पले-बढ़े अल्‍लू अर्जुन और राम चरण के बीच बचपन से भाइयों वाला प्‍यार रहा, लेकिन 2007 में सब बदल गया.
 

5.Neha Sharma

Neha Sharma
5

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अल्लू अर्जुन एक वक्‍त पर एक्ट्रेस नेहा शर्मा से प्‍यार करते थे. दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गई थीं कि अल्‍लू अर्जुन उनसे शादी करना चाहते थे. 
 

6.Allu Arjun Ram Charan Relationship With Neha Sharma

Allu Arjun Ram Charan Relationship With Neha Sharma
6

लेकिन तभी इस लव स्टोरी में राम चरण की एंट्री हुई. साल 2007 में नेहा शर्मा ने तेलुगू फिल्‍म 'चिरुथा' से डेब्‍यू किया. यह राम चरण की भी डेब्‍यू फिल्‍म थी. दोनों इस दौरान एक दूसरे को डेट करने लगे और अल्लू अर्जुन का दिल टूट गया. इसके बाद दोनों भाइयों में कहासुनी हुई और बातचीत बंद हो गई.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement