एंटरटेनमेंट
Vicky Kaushal का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका लुक आज से एकदम अलग है. लोगों इसे देख हैरान हैं और एक्टर की महनत की तारीफ कर रहे हैं.
डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टर ने कम समय में ही फिल्म इंडस्ट्री में अपने नाम का सिक्का जमाने लिया है. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. कई हिट फिल्में देने वाले एक्टर ने आज फैंस के दिलों में अलग जगह बना ली है. इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा जिसे उनके एक्टिंग के दिनों का बताया जा रहा है. इस वीडियो (Vicky Kaushal old viral video leak) में एक्टर को देख पहचान पाना काफी मुश्किल है.
विक्की कौशल ने किशोर नमित कपूर एक्टिंग एकेडमी से एक्टिंग की पढ़ाई की थी. इसके बाद विक्की ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में अनुराग कश्यप के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था और फिर 2015 में 'मसान' से डेब्यू किया. इसी बीच एक्टर का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसे एक्टिंग स्कूल का बताया जा रहा है. एक्टर इसमें एक पुलिस वाले का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में एक्टर को देख पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. इसमें वो एकदम अलग लुक में दिख रहे हैं. हालांकि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी महनत की है जो आज रंग ला रही है.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने अपनी इस गलती पर मांगी Vicky Kaushal से माफी, जानें क्या रही इसके पीछे की वजह
यहां देखें एक्टर का ये पूरा वीडियो:
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif का Tiger 3 में टॉवल फाइट सीन देख डर गए थे Vicky Kaushal, एक्ट्रेस के कान में कही थी ये बात
फिल्में की बात करें तो विक्की को हाल ही में मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' और राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में देखा गया था. इसके अलावा विक्की 'इम्मोर्टल ऑफ अश्वाथामा' और 'मेरे महबूब मेरे सनम' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
कटरीना कैफ से की थी शादी
सालों कर डेट करने के बाद विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को कटरीना कैफ से राजस्थान में शादी की थी. फिलहाल कपल साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने निकल पड़ा है. वहीं फैंस दोनों को साथ में एक ही फिल्म में देखने के लिए बेताब हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.