Advertisement

TikTok Star को महीनों से हो रहा था सिरदर्द, 30 की उम्र में अचानक हो गई मौत, जानें वजह

TikTok Star Jehane Thomas को कुछ महीमों से सिर में दर्द था, जिसके बाद अचानक उनके निधन की खबर ने फैंस को बड़ा सदमा दिया है.

TikTok Star को महीनों से हो रहा था सिरदर्द, 30 की उम्र में अचानक हो गई मौत, जानें वजह

TikTok Star Jehane Thomas Passed Away: टिकटॉक स्टार की मौत

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: मशहूर टिकटॉक स्टार (TikTok Star) जेहाने थॉमस (Jehane Thomas) सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखती थीं. वहीं, हाल ही में अचानक आई उनके निधन की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है. टिकटॉक स्टार काफी समय से सिरदर्द की समस्या से जूझ रही थीं, जिसके बाद उनकी मौत हो गई है. 30 वर्षीय जेहाने अपने पीछे दो बच्चे और छोड़ गई हैं. टिकटॉकर के निधन की खबर उनकी करीबी दोस्त ने शेयर की है और उनके जेहाने के बच्चों के लिए आर्थिक सहायता मांगी है. टिकटॉकर के फैंस ने उन्हे डनोशन देना शुरू कर दिया है.

दरअसल, टिकटॉक स्टार जेहाने थॉमस को कुछ महीनों से माइग्रेन की शिकायत थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Optic Neuritis के बारे में खुलकर बात की थी. वो इंटरनेट पर फैंस को इंस्पायर करती रहती थीं. उन्होंने 12 मार्च को पोस्ट करके बताया था कि वो हालत बिगड़ जाने के बाद 6 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थीं लेकिन ठीक होकर बच्चों के पास लौट आई थीं. इसके बाद उनकी हालत अचानक बिगड़ गई और उनका निधन हो गया था. इसके बाद उनकी एक करीबी दोस्त Alyx ने पोस्ट शेयर कर जेहाने के दो बेटों के लिए आर्थिक मदद मांगी थी.

ये भी पढ़ें- Ekta Kapoor ने इस 19 साल की TikTok स्टार को बना दिया हीरोइन, खूबसूरती के दीवाने हुए दर्शक

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jehane Thomas (@jehane_x)

इस रिक्वेस्ट पर 2 मार्च तक 700 लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है और 12 लाख से भी ज्यादा की राशि दान की है. बता दें कि जेहाने टिकटॉक पर 67,000 फॉलोवर्स रखती थीं और वो अपने सोशल अकाउंट्स पर माइग्रेन से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. वो हॉस्पिटल विजिट से लेकर अपने बेटों के लिए प्यार तक सब कुछ डॉक्युमेंट करती थीं और उन्हें इन प्लैटफॉर्म्स पर खूब सपोर्ट भी मिलता था.

ये भी पढ़ें- 'Priyanka Chopra बेचती हैं प्राइवेट फोटोज' TikToker ने एक्ट्रेस पर लगाया आरोप, वीडियो देख भड़के लोग

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement