Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Mirzapur 3 का इंतजार जल्द होगा खत्म, 'गोलू' ने शेयर की सीरीज की Unseen फोटो

Mirzapur 3 को लेकर एक और अपडेट सामने आया है. सीरीज में गोलू का किरदार निभा रही Shweta Tripathi ने फोटो शेयर कर लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है. उन्होंने मिर्जापुर के पहले सीजन की कुछ अनसीन फोटो शेयर की हैं.

Mirzapur 3 का इंतजार जल्द होगा खत्म, 'गोलू' ने शेयर की सीरीज की Unseen फोटो

Mirzapur: Golu aka Shweta Tripathi मिर्जापुर 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. इसके दोनों सीजन को लोगों ने खूब प्यार दिया. इससे जुड़े डायलॉग आज हर किसी की जुबान पर रहता है. ऐसे में फैंस अब बेसब्री से इसके नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि मिर्जापुर का नया सीजन जल्द ही रिलीज हो सकता है. सीरीज से जुड़े स्टार्स फोटो शेयर कर अपडेट देते रहते हैं. इसी बीच मिर्जापुर में गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi Sharma) ने भी सोशल मीडिया पर सीरीज की कुछ अनदेखी फोटो शेयर की हैं. साथ ही नए सीजन को लेकर अपडेट भी दिया है. 

दरअसल गोलू उर्फ श्वेता त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिर्जापुर के पहले सीजन की कुछ फोटो शेयर की हैं. उन्होंने बिहांड द सीन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके सीरीज के और भी कलाकार नजर आ रहे हैं. इन फोटो में श्वेता के साथ उनके को-स्टा अली फजल (Ali Fazal), विक्रांत मेसी (Vikrant Massey), दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) और श्रेया पिलगांवर (Shriya Pilgaonkar) भी नजर आ रहे हैं. अपने पोस्ट के कैप्शन में श्वेता ने लिखा, 'जुलाई शुरू हो गया है और जल्द ही शुरू हो जाएगा सीजन 3 का सफर..तो हो जाए एक क्विक रीकैप सीजन 1 की?'

इन फोटो को देखने के बाद लोग काफी एक्साइटेड हो गए हैं. उन्हें बस अब सीजन 3 का इंतजार है. यूजर्स जमकर श्वेता के पोस्ट पर कमेंट क अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. यूजर्स जल्द से जल्द सीरीज को रिलीज करने के लिए कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. कृपया तारीफ भी बता दो'. एक और यूजर ने लिखा- आप लोग कमाल के एक्टर हो. आंखे हटी नहीं आप लोगों की एक्टिंग से.' 

ये भी पढ़ें: Mirzapur 3 के लिए 'बस थोड़ा इंतजार और', बीना त्रिपाठी ने दिया बड़ा अपडेट

ऐसी थी सीजन 2 की एंडिंग 

मिर्जापुर के दूसरे सीजन में सब कुछ बर्बाद हो जाता है. म‍िर्जापुर 2 (Mirzapur 2) के अंत में जहां मुन्‍ना भैया का अंत हो जाता है. मुन्ना भैया (Munna Bhaiya) की छाती को गुड्डू पंडित (Guddu Pandit) गोलियों से छलनी कर देते हैं. इसके बाद गुड्डू भैया किंग ऑफ मिर्जापुर (King of Mirzapur) की गद्दी पर बैठ जाते हैं. बीना त्र‍िपाठी की मदद से गुड्डू पंडित को म‍िर्जापुर की गद्दी इस शर्त पर म‍िलती है क‍ि वह उसके बेटे के बड़े होने पर इसे उसे सौंप देगा. 

वहीं शरद शुक्‍ला अपनी कार में घायल कालीन भैया को ले जाते द‍िखते हैं. इससे ये तो जरूर समझ में आ रहा है कि सीरीज में कहानी नई तो नई होगी पर दुश्मनी पुरानी होगी. कालीन भैया बच गए थे जो इस सीजन में वो अपने बेटे की मौत का बदला लेते हुए नजर आ सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement