Advertisement

'बहुत दर्द में हूं...', TV एक्ट्रेस के साथ फिल्म के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, लगी गहरी चोट

टीवी के फेमस एक्ट्रेस Roshni Walia के साथ बड़ा हादसा हो गया है. इस दौरान उनको चोट भी आई है जिसको लेकर उन्होंने खुद शेयर किया है.

Latest News
'बहुत दर्द में हूं...', TV एक्ट्रेस के साथ फिल्म के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, लगी गहरी चोट

Roshni Walia

Add DNA as a Preferred Source

टीवी के फेमस शो भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस रोशनी वालिया (Roshni Walia) अपने लुक से लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं. इसी बीच उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को परेशान कर दिया है. रोशनी ने बताया कि हाल ही में शूटिंग के दौरान उनकी ड्रेस बाइक के टायर और चेन में फंस गई जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गई हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया कि वो दर्द में हैं. साथ ही इंस्टा स्टोरी पर वीडियो पोस्ट की जिसमें उनकी चोट साफ देखी जा सकती है.

रोशनी वालिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लिप शेयर की जिसमें वो अपनी घायल जांघ (Thighs) को दिखाती नजर आईं. उन्होंने अपने स्नैपचैट पर एक नोट शेयर किया और बताया कि वो इस चोट के कारण दर्द में हैं. साथ ही उन्होंने महिलाओं को बाइक चलाते समय और ढीले कपड़े पहनते समय सावधान रहने की सलाह भी दी. रोशनी ने लिखा 'मैं अभी बहुत दर्द में हूं, और मुझे पता है कि आप में से कई पूछ रहे हैं कि मुझे यह निशान कैसे मिला. मेरी ड्रेस एक बाइक के टायर और चेन में फंस गई, और यह मेरे पैर के चारों ओर उलझ गई जब तक कि यह अंततः फट नहीं गई. यह वास्तव में डरावना अनुभव था.'

photo

ये भी पढ़ें: Poonam Pandey को सरेआम फैन ने की Kiss करने की कोशिश, हरकत देख आप भी हो जाएंगे हैरान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोशनी वालिया अब अजय देवगन स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगी. इसका निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं. फिल्म में मृणाल ठाकुर, संजय दत्त सहित कई स्टार्स नजर आएंगे. ये अजय देवगन की 2012 की एक्शन-कॉमेडी सन ऑफ सरदार का सीक्वल है.

ये भी पढ़ें: 'Maharana Pratap' की राजकुमारी को पहचानना हुआ मुश्किल, ग्लैमरस हो गई हैं एक्ट्रेस

रोशनी वालिया ने अपने करियर की शुरुआत ऐड से की थी. इसके बाद 2012 में टीवी शो 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' में नजर आईं. ये उनका पहला लीड रोल था. इसके बाद रोशनी वालिया ने 'बालिका वधू- कच्ची उमर के पक्के रिश्ते', 'देवों के देव महादेव', 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप', 'ये वादा रहा' और 'तारा फ्रॉम सतारा' जैसे टीवी शोज किए थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement