Advertisement

Charu Asopa-Rajeev Sen Divorce: चारू ने पति से छुपाई पहली शादी वाली बात, 3 सालों से दे रही थीं धोखा?

Charu Asopa Rajeev Sen Divorce के बीच दोनों की जुबानी जंग जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. चारू ने राजीव पर खराब पति और पिता होने के आरोप लगाए हैं. वहीं, राजीव का आरोप है कि चारू ने उनसे अपनी पहली शादी की बात छुपाई है. राजीव ने चारू पर 3 सालों तक धोखा देने का आरोप भी लगाया है.

Latest News
Charu Asopa-Rajeev Sen Divorce: चारू ने पति से छुपाई पहली शादी वाली बात, 3 सालों से दे रही थीं धोखा?

Charu Asopa Rajeev Sen

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: Charu Asopa-Rajeev Sen Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी भाभी चारू असोपा इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में हैं. दोनों की पर्सनल लाइफ में परेशानियों के लेकर काफी समय से अफवाहें उड़ रही थीं. बताया जा रहा था कि शादी के तुरंत बाद की दोनों की काफी गंभीर लड़ाइयां शुरू हो गई थीं. अब इस सेलेब्रिटी कपल ने अलग होने का फैसला कर लिया है. शादी के तीन साल बाद चारू और राजीव आपसी सहमति से तलाक लेने वाले हैं. वहीं, इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर जो आरोप लगाए हैं जो वाकई चौंकाने वाले हैं.

Charu Asopa ने लगाए ये आरोप

चारू ने 7 जून को राजीव के पास कानूनी नोटिस भेज दिया था. वहीं, इस नोटिस का जवाब राजीव ने दूसरे नोटिस से दिया था जिसमें उन्होंने चारू पर शॉकिंग आरोप लगाए थे. ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो चारू ने आरोप लगाया था कि राजीव उनके लिए कभी मौजूद नहीं थे. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं अपनी शादी में परेशानियों को लेकर बात नहीं करना चाहती थी लेकिन राजीव मेरे बारे में झूठ फैला रहा है तो मैं बोलने को मजबूर हूं'.

ये भी पढ़ें- Sushmita Sen के भाई भाभी की शादी में मची उथल पुथल, जल्द लेंगे एक दूसरे से तलाक!

चारू का कहना है कि राजीव ने उन्हें टीवी शोज में काम करने से रोका था. सिर्फ यही हमेशा रिश्ते को लेकर इनसिक्योर रहने का आरोप भी लगाया. चारू ने कहा कि वो नहीं चाहती कि उनकी बेटी ऐसे माहौल में बड़ी हो. अब वो काम करना चाहती हैं और बेटी को अकेले पालना चाहती हैं. वहीं, चारू ने कहा है कि उन्होंने अपनी मां और बहन से भी रिश्ते तोड़ दिए हैं क्योंकि वो दोनों राजीव के सपोर्ट में खड़ी हैं.

Rajeev Sen का जवाब

चारू के इन सभी आरोपों पर राजीव ने भी जवाब दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि चारू ने उनसे अपनी पहली शादी की बात छुपाई थी. राजीव ने रिश्ता टूटने का कारण बताते हुए कहा- 'भरोसा ना करना, बात ना करना, ईगो क्लैश, बच्चों जैसे झगड़े सहित कई और करण थे ये'.

राजीव ने कहा- 'जो उसके होमटाउन बीकानेर से नहीं थे उन्हें चारू की पहली शादी के बारे में कुछ पता नहीं था. ये मुझसे एक सीक्रेट रखा गया. इसलिए मुझे शॉक लगा और इसकी वजह से मैं बुरी तरह हिल गया. शादी के तीन सालों तक मुझे कुछ पता ही नहीं था. मुझे पता है कि ये उसका पास्ट है लेकिन उसे मुझे शादी से पहले बताना तो चाहिए था. मैं उस बात की इज्जत करता'.

ये भी पढ़ें- Johnny Depp को लेकर एंबर ने रखी अपनी दिल की बात, कहा- अब भी करती हूं प्यार

वहीं, बतौर पिता और हसबैंड  हैरानी की बात तो ये है कि मैं जब उसे हॉलिडे पर ले जाता था तो उसके लिए वहीं हसबैंड सबसे कीमती चीज बन जाता है. वैकेशन खत्म होते ही पति मौजूद नहीं रहता है. काश जियाना बोल पाती तो बताती कि उसके पापा उसे कितना प्यार करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement