Advertisement

Thor Love And Thunder Box Office Collection Day 2: दर्शकों को रास आ रही है क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म, जानिए कलेक्शन

Thor: Love And Thunder Box Office Collection: मार्वल मूवीज (Marvel Movies) की हालिया फिल्म के लेकर दर्शक दिलचस्पी दिखाते नजर आ रहे हैं. हालांकि फिल्म हालिया कलेक्शन में कुछ गिरावट देखी गई है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर बेहतर कलेक्शन करेगी.

Thor Love And Thunder Box Office Collection Day 2: दर्शकों को रास आ रही है क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म, जानिए कलेक्शन

Thor Love And Thunder Box Office Collection

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: Thor: Love And Thunder Box Office Collection: गॉड ऑफ थंडर थॉर के रूप में क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) की चौथी फिल्म को भारतीय बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाकेदार शुरुआत मिली है. हालांकि, फिल्म के कलेक्शन में 39% की गिरावट देखी गई, जहां फिल्म ने शुक्रवार को 11.50 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी. इसके बावजूद इसे 18.60 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग मिली थी. इस तरह ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

मार्वल की मच अवेटेड फिल्म 'थॉर लव एंड थंडर' को देश भर से जबरदस्त प्यार मिला है. 7 जुलाई को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज की गई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की और ऐसा बताया जा रहा है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में बेहतर कारोबार करेगी.

ये भी पढ़ें - इंटीमेट पार्ट की सर्जरी करवा चुकी हैं ये हसीना, अब इस बात ने फैंस को चौंकाया | PICS

फिल्म की टीम द्वारा साझा किए गए आधिकारिक बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के अनुसार, थॉर लव एंड थंडर ने भारत में रिलीज के पहले दिन 24 करोड़ रुपये का जीबीओसी कलेक्ट किया. यह भारत में किसी भी हॉलीवुड फिल्म का 5वीं सबसे बड़ा ओपनिंग डे है. तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने भारत में रिलीज के दिन 18.60 करोड़ रुपये की एनबीओसी (ऑल वर्जन) कमाए.

ऑस्कर-विजेता तायका वेट्टी की कॉस्मिक एडवेंचर - थॉर लव एंड थंडर, सबके पसंदीदा एवेंजर थॉर यानी क्रिस हेम्सवर्थ के साथ-साथ टेसा थॉम्पसन, नताली पोर्टमैन और क्रिश्चियन बेल सहित कलाकारों से सजी फिल्म है. 

ये भी पढ़ें - टाइटैनिक एक्ट्रेस केट विंसलेट के इस न्यू लुक को पहचानना हुआ मुश्किल, आपने देखा क्या

बात करें मार्वल की हालिया फिल्मों की तो थॉर लव एंड थंडर के अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज 2 को भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतर रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर शानदार कमाई की थी और 27.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement