Advertisement

Priyanka Chopra के पति Nick Jonas पर मंडरा रहा खतरा, LIVE शो के दौरान क्यों स्टेज छोड़कर भागे सिंगर?

Priyanka Chopra के पति और फेमस सिंगर Nick Jonas अपने कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते समय अचानक से भाग खड़े हुए. इस दौरान उन्होंने पास में खड़े अपने सुरक्षा गार्ड को भी इशारा किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Latest News
Priyanka Chopra के पति Nick Jonas पर मंडरा रहा खतरा, LIVE शो के दौरान क्यों स्टेज छोड़कर भागे सिंगर?

Priyanka Chopra Husband Nick Jonas 

Add DNA as a Preferred Source

मशहूर सिंगर और रैपर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ कॉन्सर्ट में एक ऐसी घटना हुई जिससे उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं. हाल ही में वो अपने लाइव कॉन्सर्ट (Nick Jonas Live concert) के दौरान स्टेज से भागते हुए नजर आए. इसके बाद उन्होंने अपने गार्ड को इशारा भी किया. निक जोनास का ये वीडियो सोशल मीडिया (Nick Jonas viral video) पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां जानें आखिर पूरा मामला क्या है.

दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें निक जोनस स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और फिर अचानक वहां से दौड़ने लगते हैं. इस दौरान देखा गया कि वो मंच से उतरते समय पास खड़े अपने सुरक्षा गार्ड को भी इशारा करते हैं और लाइव प्राग कॉन्सर्ट के बीच में ही मंच से भाग जाते हैं. वहीं एक और वीडियो में निक पर कोई लेजर चलाते देखा जा सकता है. इस दौरान 10 मिनट के लिए कॉन्सर्ट रोक को दिया गया.

निक जोनास के साथ मंच पर भाई केविन और जो भी शामिल हुए थे. जब ​​निक मंच से भाग गए, तो जो और केविन मंच पर ही रहे. सुरक्षा कर्मियों ने निक पर लेजर निशाना साधने वाले व्यक्ति की पहचान की और उसे कुछ ही समय में कार्यक्रम स्थल से हटा दिया. फिलहाल फैंस ने राहत की सांस ली है कि निक और बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने सरेआम पति Nick संग किया ऐसा काम, देख बेटी Malti ने बंद कर ली अपनी आंख

बता दें कि निक जोनस ने पिछले महीने अपना 32वां बर्थडे मनाया था. उनके बर्थडे पर वाइफ और एक्ट्रेस प्रियंका ने उनके कॉन्सर्ट की फोटोज शेयर की थी. ये कॉन्सर्ट उनकी फैमिली के लिए बहुत स्पेशल था. इस दौरान बेटी मालती भी साथ नजर आई.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement