Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Leonardo DiCaprio: 47 साल के Titanic एक्टर हैं 27 की खूबसूरत मॉडल के प्यार में, वायरल हुई लव स्टोरी

Leonardo DiCaprio-Gigi Hadid एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, दोनों को हाल ही पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया है. दोनों की उम्र में 20 साल का फर्क है.

Latest News
Leonardo DiCaprio: 47 साल के Titanic एक्टर हैं 27 की खूबसूरत मॉडल के प्यार में, वायरल हुई लव स्टोरी

Leonardo DiCaprio & Gigi Hadid : लियोनार्डो डिकैप्रियो और गिगी हदीद

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Leonardo DiCaprio-Gigi Hadid Dating: हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) इन दिनों काफी बातों को लेकर चर्चा मैं हैं. सबसे पहले और सबसे खास बात है कि टाइटैनिक (Titanic) एक्टर हॉलीवुड में सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए कई सफलताएं हासिल की हैं. हालांकि, एक्टर अपने से लगभग आधी उम्र की महिला को डेट करने के लिए भी एक्टर काफी मशहूर हैं. एक्टर तब भी चर्चा में थे अब उनका ब्रेकअप लॉन्ग टाइम लवर कैमिला मोरोन से हुआ था, एक्टर अब भी खबरों में हैं जब उनका नाम उनके लगभग आधी उम्र की मॉडल गिगी हदीद (Gigi Hadid) के साथ लिंकअप्स को लेकर आ रहा है.

इन दिनों खबरों का बाजार गर्म है मशहूर एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो 27 साल की मॉडल गिगी हदीद को डेट कर रहे हैं. सुपरमॉडल वन डायरेक्शन बैंड के एक्स मेंबर जैन मलिक की पूर्व प्रेमिका हैं.

ये भी पढ़ें - Queen Elizabeth II: क्वीन और शाही परिवार पर बनी हैं कई फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लियो स्पष्ट रूप से गीगी को एक रोमांटिक कंपेनियन के रूप में देख रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, "लियो निश्चित रूप से गिगी को डेट कर रहे है. उन्हें लोगों के बीच साथ घूमते देखा गया है. वह दोस्तों और परिवार के बीच गिगी के साथ घूमते नजर आए है."

अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ एक्टर समाज सेवा के लिए भी जाने जाते हैं. लियोनार्डो डिकैप्रियो ने यूक्रेन की मदद के लिए बीते दिनों हाथ बढ़ाया था. लियोनार्डो ने यूक्रेन के लिए 10 मिलियन यूएस डॉलर दान किए. भारतीय रुपए में देखा जाए तो यह रकम करीब 70 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें - Aamir Khan भी बनाएंगे Laal Singh Chaddha 2? Forrest Gump के सीक्वल को लेकर आई ये खबर

लियोनार्डो के इस काम की उनके फैन्स खूब तारीफ करते नजर आए. उनका कहना है कि जो लोग भी सक्षम हैं उन्हें लियोनार्डो से सीखना चाहिए और मुश्किल के इस समय में मदद के लिए आगे आना चाहिए. बता दें कि लियोनार्डो का यूक्रेन से बहुत ही गहरा रिश्ता है. उनकी नानी यूक्रेन के ओडेसा शहर से हैं. लियोनार्डो के इस तरह मदद करने से साफ है कि समय के साथ वह इस शहर से अपने रिश्ते को भूले नहीं हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement