Advertisement

Friends कास्ट ने Matthew Perry की मौत पर तोड़ी चुप्पी, Chandler के निधन पर कही ये बात

साल 1994 में आया सिटकॉम शो फ्रेंड्स(Friends) के कलाकार मैथ्यू पेरी( Matthew Perry) का 28 अक्टूबर को निधन हो गया है. जिसके बाद शो में काम करने वाले बाकी के कलाकारों ने बयान जारी किया है.

Latest News
Friends कास्ट ने Matthew Perry की मौत पर तोड़ी चुप्पी, Chandler के निधन पर कही ये बात

Friends

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: साल 1994 में आया सिटकॉम शो फ्रेंड्स(Friends) आज भी काफी पॉपुलर है. इतने लंबे समय के बाद भी लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता देखने को मिलती है. वहीं, हाल ही में इस शो में चैंडलर(Chandler Bing) का किरदार निभाने वाले एक्टर मैथ्यू पेरी( Matthew Perry) की 54 साल की उम्र में मौत हो गई है. एक्टर के निधन घर के हॉट टब में डूबकर हुआ है. वहीं एक्टर के  निधन के बाद से दुनिया भर में लोग उनके जाने का दुख मना रहे हैं. लोग मैथ्यू पेरी के निधन से काफी आहत हैं. वहीं, शो में उनके साथ काम करने वाले बाकी के पांच कलाकार ने एक्टर के निधन पर बयान जारी किया है. 

दरअसल, शो में मैथ्यू के साथ जेनिफर एनिस्टन, कर्टनी कॉक्स, लिसा कुड्रो, डेविड श्विमर और मैट लेब्लांक नजर आए थे और सभी कलाकारों ने एबीसी न्यूज के साथ साझा बयान जारी किया है और दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि मैथ्यू के निधन पर हम सभी पूरी तरह से टूट गए हैं. हम सिर्फ कास्ट मेट से कहीं ज्यादा थे. हम एक फैमिली हैं. कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन अभी हम शोक मनाने और इस लॉस से निपटने के लिए एक पल का समय लेंगे. जब टाइम आएगा तो हम इसपर बात करेंगे. फिलहाल हमारी संवेदनाएं और हमारा प्यार मैटी के परिवार, उसके दोस्तों और दुनिया भर में उसे प्यार करने वाले सभी लोगों के साथ है. 

ये भी पढ़ें- Friends फेम एक्टर Matthew Perry का 54 साल की उम्र में हुआ निधन, हॉटटब में मिली बॉडी

28 अक्टूबर को हॉट टब में डूबने से हुई मौत

आपको बता दें कि मैथ्यू पेरी की शनिवार 28 अक्टूबर को हॉट टब में डूबने से मौत हो गई. उन्हें शाम 4 बजे के बाद पैसिफिक पैलिसेड में अपने घर के हॉट टब में मृत पाया गया था. एक्टर की मौत के बाद घर से किसी ने देर रात 911 पर कॉल जारी की थी. वहीं, लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने समाचार आउटलेट पीपल को पुष्टि की है कि शव का परीक्षण पूरा हो चुका है, लेकिन टॉक्सीलॉजी रिपोर्ट फिलहाल पेंडिंग है. 

ये भी पढ़ें- साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, मशहूर एक्ट्रेस Renjusha Menon ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मैथ्यू के निधन पर परिवार ने कही ये बात

मैथ्यू के निधन पर उनके परिवार ने कहा है कि वे उनकी ट्रेजिक मौत से हार्ट ब्रोकन है. हम अपने प्यारे बेटे और भाई की मौत से दुखी है. मैथ्यू ने एक एक्टर और दोस्त के दोस्त के तौर पर दुनिया भर को खुशी दी थी. आप सभी उसके लिए बहुत मायने रखते हैं और हम इस प्यार की सराहना करते हैं.

10 साल चला पॉपुलर शो फ्रेंड्स

आपको बता दें कि सिटकॉम शो साल 1994 में शुरू हुआ था और यह शो साल 2004 में समाप्त हुआ था. इस शो के कुल दस सीजन हैं. शो में मैथ्यू ने चैंडलर बिंग का रोल अदा किया था और अपने इस बेहतरीन किरदार से दुनिया भर के लोगों के दिलों में जगह बनाई है. वहीं, एक्टर के निधन के बाद उनके कई फैंस ने न्यूयॉर्क वाले घर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement