Advertisement

Sampath J Ram Suicide: जे संपत राम ने की खुदकुशी, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम, इस वजह से दे दी जान

Sampath J Ram Suicide: कन्नड़ अभिनेता संपत जे राम अग्निसाक्षी जैसी फेमस फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी मौत पर कन्नड़ फिल्म जगत सदमे में है.

Sampath J Ram Suicide: जे संपत राम ने की खुदकुशी, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम, इस वजह से दे दी जान

Sampath J Ram ने किया Suicide, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर.

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: कन्नड़ फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता संपत जे राम ने खुदकुशी कर ली. महज 35 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 22 अप्रैल को उन्होंने नेलमंगला स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उनके निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है.

संपत जे राम बीते कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था. यही वजह है कि उन्होंने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया. उनके दोस्त और परिवार के लोग इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें- Armaan Malik की पहली पत्नी Payal को डिलीवरी से पहले लगातार हो रही ये दिक्कत, Kritika को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी


कन्नड़ फिल्मों में बेहद चर्चित थे संपत

संपत कन्नड़ मनोरंजन जगत के छोटे पर्दे पर बेहद पॉपुलर थे. वह अग्निसाक्षी जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं. हाल ही में वह बालाजी फोटो स्टूडियो नजर आए थे. उन्हें कोई फिल्म मिलने वाली थी. फिल्म डायरेक्टर राजेश ध्रुव ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक लंबी पोस्ट में संपत के निधन पर खेद जाहिर किया है.

ये भी पढ़ें: Eid के दिन अचानक बिगड़ी Armaan Malik की पहली पत्नी Payal की तबियत, जल्द मिल सकती है खुशखबरी

फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

राजेश ध्रुव ने लिखा है, 'बेटा, हम आपके जाने का गम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. कई फिल्में बनानी हैं, कितनी लड़ाइयां करनी हैं, आपके सपनों को सच करने के लिए अभी बहुत वक्त है. प्लीज वापस लौट आओ.' कन्नड़ फिल्म जगत ने उनके निधन पर शोक जताया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement