Advertisement

Parineeti Chopra को -12 डिग्री में करनी पड़ी शूटिंग, नहीं मिला पीने का पानी फिर भी इस बात से हैं खुश

परिणीति चोपड़ा इस समय -12 डिग्री टेंपरेचर में शूट कर रही हैं. वो लगातार अपने फैंस के साथ अपने शूटिंग के एक्सपीरिएंस को शेयर कर रही हैं.

Parineeti Chopra को -12 डिग्री में करनी पड़ी शूटिंग, नहीं मिला पीने का पानी फिर भी इस बात से हैं खुश

परिणीति चोपड़ा

 

 

 

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: शूटिंग के दौरान सेलेब्स को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. कई बार ज्यादा गर्मी तो कई बार कड़ाके की ठंड में शूटिंग करना सेलेब्स के लिए काफी मुश्किल हो जाता है.  ऐसी ही मुश्किल खड़ी हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ.  -12 डिग्री टेंपरेचर (-12 degree temperature) में शूट करते हुए परिणीति की हालत खराब हो गई. हालात ये हैं कि उन्हें प्यासे रहकर ही शूटिंग करनी पड़ रही है पर शूटिंग के दौरान उन्हें एक बात की खुशी जरूर थी जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया. 

दरअसल परिणीति चोपड़ा इन दिनों पहाड़ों पर शूटिंग कर रही हैं. उनके साथ हार्डी संधू (Hardy Sandhu) भी नजर आए. दोनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी बिजी हैं.  हाल ही में परिणिती ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर की जिसमें वो माइनस 12 डिग्री सेल्सियस में कांपती हुई नजर आ रही हैं. परिणीति ने वीडियो में बताया कि यहां इतनी ठंड है कि पानी भी जम गया है. इस वजह से उन्हें सेट पर प्यासे रहकर ही शूट करना पड़ा. हालांकि परिणीति को एक बात की खुशी थी कि उनके को-एक्टर को भी एक पतले से स्वेटर में शूट करना पड़ा.

 

एक्ट्रेस परिणीति ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, '-12 डिग्री, मेरा आज तक का सबसे ठंडा शूट, लेकिन इस बीच सबसे सुकून भरी बात ये रही की मेरी तरह मेरे एक्टर को भी पतले सा स्वेटर पहनना पड़ा. उसे भी मेरे साथ ठंड महसूस हुई. #thandequality के लिए मेरा मोर्चा. #makeheroalsofeelcold #canheroswearsaree.

परिणीति के इस वीडियो में उन्होंने शूट के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा, 'माइनस 12 डिग्री टेंपरेचर आज हम सेट पर पानी भी नहीं पी पाए क्योंकि पानी फ्रीज हो चुका था, हमारा कैमरा फ्रीज हो गया.'

ये भी पढ़ें: Parineeti Chopra ब्लैक साड़ी में लगीं बेहद स्टाइलिश, आप भी लें इंस्पिरेशन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement