Kartik Aaryan ने बच्चे के साथ किया Bhool Bhulaiyaa 2 का प्रमोशन, फैंस बोले- 'समझ नहीं पा रहे कौन ज्यादा क्यूट'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 15, 2022, 05:30 PM IST

कार्तिक आर्यन

Kartik Aryan इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भूलैया 2' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. ये फिल्म 20 मई को रिलीज होगी.

डीएनए हिंदी: एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भूलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवानी, परेश रावल, तबु और राजपाल यादव भी मुख्य किरदार में हैं. ये फिल्म 20 मार्च 2022 को बड़े पर्दे पर नजर आएगी. इसी बीच कार्तिक का एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. 

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टा पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक छोटे बच्चे से फोन पर बात कर रहे हैं. वैसे तो ये वीडियो एडिटेड है पर फैंस को ये काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो में कार्तिक बच्चे से कहते हैं, 'मुझे वो बोलता है टिकट नहीं मिल रहा, जबकि मैंने कहा था कि एडवांस बुकिंग कर लो. वैसे तुम तो आ रहे हो ना मम्मी पापा के साथ. तुम्हारी सीट बुक है. बेबी सिटर की जरूरत नहीं है. फैमिली के साथ आओ ये फैमिली फिल्म है.बस थिएटर में रोना मत.'

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

इस वीडियो में बच्चे के रिएक्शन भी काफी क्यूट हैं. इस वीडियो को पोस्ट कर कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- भूल भुलैया 2 की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो चुकी है. इस शुक्रवार 20 मई को फिल्म रिलीज हो रही है. जल्द टिकट बुक करो.   

इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. लोग अपने आप को इसपर कमेंट करने से नहीं रोक पा रहे हैं. 16 लाख से ज्यादा लोग इसे व्यू कर चुके हैं तो वहीं हजारों लोग इसपर कमेंट कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: Neha Kakkar के पति का सामान चोरी, होटल के रूम से गायब हुआ लाखों का कीमती सामान

कंगना और कार्तिक की होगी टक्कर 

10 मई को कंगना रणौत (Kangana Ranaut) की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' (Dhakkad) रिलीज होगी. कंगना की ये फिल्म इस बार बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' से टकराएगी.

कमान दिखा पाएगी भूल भूलैया 2?

फिल्म भूल भूलैया 2 में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी, अभिनेत्री तब्बू, अंगद बेदी, संजय मिश्रा जैसे कलाकार दिखाई देने वाले हैं. परेस रावल और असरानी इस फिल्म में भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं. भूल भूलैया 2 को अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है, जिन्होंने इसके पहले पार्ट को भी निर्देशित किया था. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Kartik Aryan Bhool Bhulaiyaa 2