Advertisement

Bollywood का इकलौता एक्टर जिसने Kargil War में छुड़ाए थे पाकिस्तान के छक्के, एक्टिंग छोड़ बने थे QRT का हिस्सा

आज हम एक ऐसे बॉलीवुड एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने 1999 के कारगिल वॉर में हिस्सा लिया था. यह एक्टर क्विक रिएक्शन टीम का हिस्सा था

ज्योति वर्मा | May 10, 2025, 12:41 PM IST

1.Nana Patekar was Part Of Kargil War

Nana Patekar was Part Of Kargil War
1

दरअसल, हम बात कर रहे हैं नाना पाटेकर की. जिन्होंने 1991 की फिल्म प्रहार में मेजर प्रताप चौहान का रोल अदा किया था. नाना पाटेकर ने 1999 के कारगिल वॉर के दौरान भारतीय सेना के साथ लड़ाई लड़ी थी, जिसमें उन्होंने दो सप्ताह से ज्यादा समय बिताया था और एक चौकी से दूसरी चौकी पर गए थे. पाटेकर सैनिकों के लिए एक इंस्पीरेशन थे, जो एक सभी के लिए चियरलीडर के तौर पर काम कर रहे थे. 

Advertisement

2.Nana Patekar was Member Of Quick Reaction Team

Nana Patekar was Member Of Quick Reaction Team
2

वहीं, उन्होंने लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में नाना ने भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 के कारगिल वॉर के दिनों को याद करते हुए कहा, '' आखिरकार मैं क्विक रिएक्शन टीम का मेंबर था. यह सबसे विशिष्ट बलों में से एक है. इतना तो हम कुछ कर सकते हैं देश के लिए. 

3.Nana Patekar call Indian Army A Real hero

Nana Patekar call Indian Army A Real hero
3


बता दें कि नाना पाटेकर ने कई मौकों पर सशस्त्र बलों और सैनिकों के बारे में अपनी राय जाहिर की है, जो कि देश के असली नायक हैं. उन्होंने लोगों को एक्टर्स की पूजा न करने की सलाह दी, क्योंकि उनके लिए लड़ने वाले और देश की सुरक्षा के लिए गोली खाने वाले सैनिक ही असली हीरो हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, '' हमारा सबसे बड़ा हथियार बोफोर्स या एके नहीं, बल्कि हमारे जवान हैं. 

वहीं, 2016 में जब बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन किया गया था, तब नाना पाटेकर ने इस फैसले को सपोर्ट किया था. उन्होंने इसको लेकर कहा था, '' सबसे पहले मेरा देश है. मैं अपने देश से बाहर किसी को नहीं जानता और ना ही जानना चाहता हूं. देश के सामने एक कलाकार बहुत छोटा है. मैं सेना में था और मैंने वहां ढाई साल बिताए हैं. इसलिए मुझे पता है कि हमारे सबसे बड़े नायक कौन है. हमारे सेना के जवानों से बड़ा कोई नायक नहीं हो सकता है. हमारे असली नायक हमारे जवान है. 

4.Hania Aamir, Mahira Khan, Fawad Khan Banned In India

Hania Aamir, Mahira Khan, Fawad Khan Banned In India
4

बता दें कि भारतीय सरकार ने पाकिस्तान के द्वारा हमला किए जाने के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया. इसके अलावा फेमस एक्टर्स फवाद खान, माहिरा खान, हानिया आमिर, सजल अली, अली जफर, के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं. इसके अलावा फवाद खान बॉलीवुड में फिल्म अबीर गुलाल से वापसी करने जा रहे थे, तो इस मूवी को भी ब्लॉक कर दिया गया है. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement