Stree 2 की लीड एक्ट्रेस Shraddha Kapoor कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हालांकि उन्होंने अपने करियर में कुछ हिट फिल्मों को NO कहा था जिसको लेकर शायद उन्हें भी पछतावा होता होगा.
15 अगस्त यानी गुरुवार को मोस्ट अवेटेड फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) रिलीज हो रही है. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर इस मूवी को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखी जा रही है. एडवांस बुकिंग में भी ये धांसू कमाई कर रही है. इस हॉरर-कॉमेडी ड्रामा का पहला पार्ट 2018 में आया था जिसमें श्रद्धा की एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा था पर क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में रिजेक्ट (Shraddha Kapoor films rejected) कर दी थीं.
1.Shraddha Kapoor Rejected Bhool Bhulaiyaa 2
खबरों की मानें तो श्रद्धा कपूर ने 2022 में आई हिट फिल्म भूल भुलैया 2 को ठुकरा दिया था. उनका बाद ये रोल कियारा आडवाणी को ऑफर किया गया जिसने कियारा की किस्मत चमका दी थी.
2.RRR turned down by Shraddha Kapoor
एसएस राजामौली ने आरआरआर में जूनियर एनटीआर के ओपोजिट एक रोल के लिए श्रद्धा कपूर से संपर्क किया था पर उन्होंने बिजी शेड्यूल के चलते ये ऑफर ठुकरा दिया. ये फिल्म सुपरहिट तो रही ही और इसके गाने नाटू नाटू को ऑस्कर भी मिला था.
3.Thugs of Hindostan rejected by Shraddha
श्रद्धा कपूर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भी ऑफर हुई थी पर एक्ट्रेस ने इसे रिजेक्ट कर दिया. हालांकि कारण किसी को नहीं पता चल पाया. हालांकि ये फिल्म भी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी.
4.Shraddha said NO to film Saina
श्रद्धा कपूर ने महीनों की प्रैक्टिस के बाद साइना नेहवाल की बायोपिक फिल्म सायना से बाहर निकलकर सबको चौंका दिया था. इंडिया टुडे के अनुसार निर्देशक अमोल गुप्ते ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक्ट्रेस को डेंगू हो गया था और वो एक महीने बिस्तर पर थीं और कमजोर हो गई थी. उसके बाद उसकी जगह परिणीति चोपड़ा ने ले ली. फिल्म ने ठीक ठाक कमाई की थी.
5.Shraddha Rejected Salman Khan starrer Lucky
सलमान खान स्टारर फिल्म लकी भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई लेकिन इसके गाने काफी हिट रहे. कहा जाता है कि सलमान चाहते थे कि श्रद्धा कपूर फिल्म में लीड रोल निभाएं पर एक्ट्रेस ने ऑफर रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वह अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं. इस फिल्म के लिए फिर स्नेहा उलाल को फाइनल किया गया.