Mother's Day 2024: मां कसम! इन 5 आइकॉनिक बॉलीवुड डायलॉग्स के बिना अधूरा है आपका सेलिब्रेशन

Mothers Day 2024: पूरी दुनिया आज मदर्स डे मना रही है. वहीं भारतीय सिनेमा में भी मां की काफी अहमियत रहती है और उनपर बने डायलॉग भी काफी फेमस होते हैं.

हर किसी के जीवन में मां की बड़ी अहमियत होती है. अपनी इन्हीं भावनाओं को दर्शाने और मां के सभी योगदानों के लिए उन्हें थैंक्यू बोलने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को Mother’s Day मनाया जाता है. इस साल ये आज यानी 12 मई को मनाया जा रहा है. वहीं रियल में ही नहीं रील में भी मां की काफी वैल्यू है. बॉलीवुड की फिल्में मां के बिना अधूरी हैं. इसमें मां की ममता को आइकॉनिक डायलॉग्स के जरिए दिखाया गया है.

Deewar: Mere Pass Maa Hai

कल्ट क्लासिक फिल्म 'दीवार'का मां के लिए ये डायलॉग काफी फेमस हुआ. एक सीन में जब अमिताभ बच्चन शशि कपूर से कहते हैं 'आज मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, क्या है तुम्हारे पास?' इसपर शशि कपूर जवाब देते हैं 'मेरे पास मां है.'

Gadar: Maa ka dudh piya ho toh samne aa

'गदर' फिल्म का ये डायलॉग सनी देओल ने जबरदस्त अंदाज में बोला था. यही नहीं फिल्म के कई और डायलॉग काफी फेमस और हिट हुए थे.

Deewar: Tu Itna ameer nahi hua ki apni maa ko khareed sake

फिल्‍म दीवार का एक और डायलॉग काफी फेमस हुआ था. इसमें निरुपा रॉय ने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की मां का रोल निभाया था. 

Raees: Ammi Jaan kehti thi

2017 में आई शाहरुख खान की फिल्म रईस का ये डायलॉग 'अम्मी जान कहती थीं कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है' काफी फेमस हुआ था. 

Airlift: Chot Lagti Hai To Aadami Maa Maa Hi Chillata Hai

फिल्म 'एयरलिफ्ट' का डायलॉग 'चोट लगती है न, तो आदमी मां-मां ही चिल्लाता है सबसे पहले' काफी फेमस हुआ था. इसमें मां की अहिमयत को बताया गया है.