बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Aug 27, 2024, 10:10 AM IST
1.Neha Dhupia On Her Film choice

नेहा धूपिया ने कहा अपने टाइपकास्ट को लेकर कहा, '' मुझे मीडिया के बिना भी मुझे मेरे करियर की शुरुआत में की गई फिल्मों के लिए आंका जाता था. तब भी जब मैंने उनमें से सिर्फ एक या दो फिल्में की थीं. मुझे अपना रास्ता बदलना पड़ा और सबसे मुश्किल काम लोगों को मुझ पर भरोसा दिलाना था. सिर्फ इसलिए मैंने उस समय जूली जैसी फिल्में की थी. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं मैनस्ट्रीम की कॉमेडी फिल्म नहीं कर सकती. मुझे बाद में लगा कि मैं अंडे के छिलके पर चल रही हूं.
2.Neha Dhupia Recall Incident of Roadies '' Its Her Choice'' comment

इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने इट्स हर च्वाइस वाले कमेंट के कारण आज तक मिल रही ट्रोलिंग पर बात की. उन्होंने कहा, '' इट्स हर च्वाइस वाले कमेंट पर अभी भी ट्रोलिंग होती है. इट्स हर च्वाइस वाली बात को आठा साल हो चुके हैं और अब भी अगर मैं कहीं भी गलती करती हूं, तो ट्रोल उसी बात से कमेंट सेक्शन को भर देते हैं. कोई भी यह नहीं समझ पाया कि मैं क्या कहना चा रही थी.
रोडीज के उस विवादित कमेंट के बारे में सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि वह जिस संदर्भ में कहने की कोशिश कर रही थीं वह था कि एक महिला को विकल्प चुनने का हक है, जो कि एक सबकी आजादी की तरह है.
3.Neha Dhupia

दरअसल, एक्टर अक्षय देओल और कॉमेडियन सुमुखी सुरेश के साथ ड्यूरेक्स पॉडकास्ट में बात करते हुए नेहा ने बताया कि टाइपकास्ट होने से उन पर क्या असर पड़ा और ऑनलाइन ट्रोलिंग ने उन पर क्या असर डाला, खासकर मां बनने के बाद. साथ ही एमटीवी रोडीज के एक एपिसोड के दौरान उनके इट्स हर च्वाइस कमेंट के लिए मिली आलोचनाओं पर भी एक्ट्रेस ने बात की, जिसको लेकर वह सालों बात भी ट्रोल की जाती हैं.
4.Neha Dhupia Got Pregnant Before Marriage

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो यह काफी चर्चा में रही है. नेहा ने शादी से पहले जाने माने एक्टर अंगद बेदी को लंबे वक्त तक डेट किया. इस बीच वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी. जिसके कारण उनकी अंगद संग जल्दबाजी में शादी हुई थी. दरअसल, टाइम्स नाउ के इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने खुलासा किया था कि जब उन्होंने पेरेंट्स को अंगद के साथ अपने रिश्ते और प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था तो वह शॉक्ड हो गए थे और दो दिन में शादी करने की शर्त रखी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि वह अंगद को शादी से चार साल पहले से जानती थीं.
5.Neha Dhupia Angad bedi Marriage

बता दें कि कपल ने 10 मई 2018 को करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी. वहीं, शादी के पांच महीने बाद यानी की नवंबर में एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम मेहर है. कपल के अब दो बच्चे हैं.