Oscars 2023 में दीपिका पादुकोण को बताया ब्राजीलियन मॉडल, जानें कौन हैं Camila Alves

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी खूबसूरती, कमाल की एक्टिंग के साथ-साथ विदेशों में देश का मान बढ़ाने के लिए भी जानी जाती हैं.

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) में प्रेजेंटर की भूमिका निभाकर एक बार फिर भारत का नाम रौशन किया. हालांकि, इस बीच कुछ बड़ी फॉरेन मीडिया एजेंसीस ने दीपिका को कैमिला अल्वेस बता डाला. इसी कड़ी में कई जगहों पर दीपिका पादुकोण की फोटो के साथ कैमिला अल्वेस का नाम लिख दिया गया. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कैमिला अल्वेस हैं कौन-
 

Who is Camila Alves?

कैमिला अल्वेस हॉलीवुड के फेमस एक्टर, प्रोड्यूसर और ऑस्कर अवॉर्ड विजेता मैथ्यू मैककोनाघी की वाइफ और फेमस ब्राजीलियन मॉडल और डिजाइनर हैं.  इसके अलावा कैमिला जस्ट कीप लिविन फाउंडेशन की को फाउंडर भी हैं.
 

Camila Alves Donate 1 Lakh Mask During Covid

इससे पहले कैमिला देश-दुनिया में कोविड के दौरान लगे लॉकडाउन के समय सुर्खियों में आई थीं. उस समय मॉडल ने अपने बेटर हाल्फ मैथ्यू मैककोनाघी के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों के बीच 1,00,000 फेस मास्क डोनेट किए थे.

Camila Alves-Matthew McConaughey

विकिपीडिया पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कैमिला अल्वेस पहली बार मैथ्यू मैककोनाघी से साल 2006 में मिली थीं. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. 
 

Camila Alves-Matthew McConaughey Wedding

साल 2008 में कैमिला और मैथ्यू एक बेटे के पेरेंट्स बने. इसके बाद साल 2010 में कपल ने अपनी बेटी का वेलकम किया. साल 2011 में क्रिसमस के दिन कैमिला और मैथ्यू ने रिंग्स बदलीं और फिर अगले ही साल 13 जून के दिन दोनों शादी के बंधन में बंध गए. 
 

Camila Alves Instagram

2021 में कपल ने अपने दूसरे बेटे का वेलकम किया. यानी कैमिला और मैथ्यू 3 बच्चों के पेरेंट्स हैं. मॉडल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन खुद से जुड़ी कोई ना कोई अपडेट शेयर करती रहती हैं.  कैमिला के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखने के बाद कहा जा सकता है कि उन्हें ट्रेवलिंग का काफी शौक है.