Advertisement

स्टेज पर परफॉर्म करते हुए गिरीं Vidya Balan, ऐसे किया कमबैक, हो रही वाहवाही

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) का गाना अमी जे तोमार 3.0 (Ami Je Tomar 3.0) पर स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस देते हुए विद्या बालन (Vidya Balan) गिर गईं, जिसके बाद उन्होंने समझदारी से खुद को संभाला. जिसकी खूब तारीफ हो रही है.

Latest News
स्टेज पर परफॉर्म करते हुए गिरीं Vidya Balan, ऐसे किया कमबैक, हो रही वाहवाही

Vidya Balan, Madhuri Dixit

Add DNA as a Preferred Source

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) से अमी जे तोमार 3.0 (Ami Je Tomar 3.0) का वर्जन शुक्रवार 25 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. इस गाने में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और विद्या बालन (Vidya Balan) मंजुलिका बन डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस डांस सॉन्ग में असली मंजुलिका की पहचान के लिए यह टकराव दिखाया गया है. जो कि इस हॉरर- कॉमेडी का आकर्षण है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विद्या बालन और माधुरी लाइव परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रही हैं. 

विद्या बालन ने इससे पहले यह गाना साल 2007 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म भूल भुलैया में किया था. निर्माताओं ने मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में अमी जे तोमार 3.0 के लिए एक लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया था, जहां पर फैंस और मीडिया इस ट्रैक के लिए माधुरी और विद्या बालन का डांस देखने के लिए इकट्ठा हुए थे. वहीं, अपनी परफॉर्मेंस के दौरान विद्या बालन स्टेज पर गिर जाती हैं, लेकिन उन्होंने अपनी समझदारी दिखाते हुए बिना वक्त बर्बाद करते हुए डांस जारी रखा.

यह भी पढ़ें- Vidya Balan Oops Moment: इस शख्स ने खींची विद्या बालन की साड़ी! बुरी तरह घबरा गईं एक्ट्रेस-Video

मीडिया से बात करते हुए विद्या ने इस घटना के बारे में कहा, '' उनके (माधुरी) के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात है. एक ही फ्रेम में रहना और उनके साथ डांस करना. मेरी बहन ने आज मुझसे कहा, '' आप उनके जैसा बनना चाहते थे और आज आप उनके साथ डांस कर रहे हैं, क्या यह इतनी बड़ी बात नहीं है?'' यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, मैं आभारी हूं. तो मैंने बस वही सोचा और मुझे बड़ा मजा आया. आज भी देखो गिर गई लेकिन फिर से आकर मैंने परफॉर्म किया इनके भरोसे.

फैंस ने की विद्या की तारीफ

वहीं, विद्या के इस वीडियो वायरल होने के बाद फैंस उनकी सूझबूझ की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वह मुस्कुराई और खड़ी हो गई. वहीं, दूसरे ने लिखा- गिरने के बाद उन्होंने जिस तरह से कवर किया वह पसंद आया. तीसरे यूजर ने लिखा- सबसे पहले हम भूल भुलैया में विद्या के अद्भुत प्रदर्शन को कैसे भूल सकते हैं.. वह बहुत सुंदर हैं. एक और यूजर ने लिखा- गिरने के बाद भी, विद्या बालन इसे बहुत सुंदरता के साथ संभाला हैं. रियल एनर्जी क्वीन, ​​कोई भी चीज उसे नीचे नहीं गिरा सकती.

यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन से विद्या बालन तक, जानें Bhool Bhulaiyaa 3 के स्टार्स ने ली कितनी फीस

गाने में दिया इन कलाकारों ने योगदान

बता दें कि अमी जे तोमार भूल भुलैया फ्रेंचाइजी का एक क्लासिकल गाना रहा है. इस बार यह एक अलग एनर्जी के साथ आया है. अमी जे तोमार 3.0 में असली मंजुलिका यानी विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के बीच आमना सामना होगा. इस गाने में माधुरी कथक और विद्या बालन भरतनाट्यम करते हुए नजर आएंगी. यह गाना श्रेया घोषाल ने गाया है, जिसके बोल समीर ने लिखे हैं और इसे कोरियोग्राफ चिन्नी प्रकाश ने किया है. 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक आर्यन एक बार फिर से रूह बाबा की भूमिका में दिखेंगे. भूल भुलैया 3 में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है और यह सिनेमाघरों में 1 नवंबर को रिलीज होगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement