बॉलीवुड
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) के एक सीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद अब मेकर्स ने उस सीन को हटाने का फैसला किया है.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक है. फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था, जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया. फिल्म में विक्की कौशल राजा छत्रपति संभाजी के रोल में नजर आएंगे और यह मूवी उन्हीं के जीवन पर आधारित है. हालांकि फिल्म रिलीज से पहले ही इसको लेकर विवाद छिड़ गया है. इन विवादों के चलते अब फिल्म से कुछ सींस हटाए जाने हैं.
दरअसल, फिल्म निर्माता लक्ष्मण उतेकर ने सोमवार को कहा कि राजनेताओं और इतिहास प्रेमियों की आपत्ति के बाद मराठा योद्धा राजा संभाजी के जीवन पर आधारित उनकी आने वाली फिल्म छावा से लेजिम डांस सीन हटा दिया जाएगा. फिल्म निर्माता ने पहले दिन में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के मुंबई स्थित आवास पर इस मुद्दे पर चर्चा करने के बाद अपने फैसले की घोषणा की.
इस सप्ताह की शुरुआत में जारी फिल्म के ट्रेलर में एक सीक्वेंस है, जिसमें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना, जो छत्रपति संभाजी महाराज और महारानी येसुबाई का किरदार निभा रहे हैं, दोनों ही महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत से जुड़े पारंपरिक म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट लेजिम के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- इस हसीना की टूटी 3 हड्डियां, व्हीलचेयर पर बैठ कर रही अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन, डेडिकेशन देख फिदा हुए फैंस
छावा से हटाया जाएगा ये सीन
पत्रकारों से बात करते हुए उतेकर ने कहा, '' राज ठाकरे के साथ बैठक उनकी सलाह लेने के लिए थी. इतिहास के बारे में उनका ज्ञान, खान तौर से छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में, काफी व्यापक है. उन्होंने बदलावों के लिए कीमती सुझाव दिए, जिन्हें हम लागू करेंगे. जहां तक सीन के बारे में बात हैं, जहां छत्रपति संभाजी महाराज लेजिम प्ले कर रहे हैं, उसे डिलीट कर देंगे. हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था.
यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal की Chhaava को लेकर मच गया बवाल, इस वजह से हो रहा विरोध
डांस के सीन ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच गुस्सा और राजनेताओं ने ऐतिहासिक शख्सियत के अनादर का आरोप लगाते हुए आलोचना की थी. उतेकर ने कहा, '' हम उस सीन को हटा रहे हैं, क्योंकि यह फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा नहीं है. अगर लोगों को लगता है कि किरदार गलत है, तो हम यह बदलाव करने के लिए तैयार हैं. हमारा उद्देश्य हमेशा छत्रपति की महानता का सम्मान करना और उसे दिखाना है.
उन्होंने कहा, '' यह फिल्म हमारी टीम के चार साल के रिसर्च करने का परिणाम है. इसका उद्देश्य एक महान योद्धा और राजा के रूप में छत्रपति संभाजी महाराज के योगदान के बारे में दुनिया को शिक्षित करना है. अगर फिल्म का कोई भी हिस्सा इसे धूमिल करता है, तो हमें उसे हटाने में कोई दिक्कत नहीं है. आपत्तिजनक सींस को हटाने की मांग करने वाले महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना उदय सामंत ने फिल्म डायरेक्टर के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इससे मामला खत्म हो जाएगा. बता दें कि फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.