Advertisement

Vasan Bala ने Divya Khossla के दावों पर तोड़ी चुप्पी, Jigra और Savi की समानता पर कही ये बात

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना (Vedang Raina) स्टारर फिल्म जिगरा (Jigra) पर एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khossla Kumar) ने कई आरोप लगाए थे और जिगरा को उनकी फिल्म सावी (Savi) की कॉपी बताया है. जिसके बाद अब डायरेक्टर वासन बाला (Vasan Bala) ने रिएक्ट किया है.

Latest News
Vasan Bala ने Divya Khossla के दावों पर तोड़ी चुप्पी, Jigra और Savi की समानता पर कही ये बात

Vasan Bala, Jigra Savi

Add DNA as a Preferred Source

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना (Vedang Raina) स्टारर फिल्म जिगरा (Jigra) 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज के बाद से लगातार चर्चा में है. फिल्म को लेकर विवाद जारी है. एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khossla Kumar) ने जिगरा को लेकर मेकर्स और आलिया भट्ट पर कई आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जिगरा उनकी फिल्म सावी (Savi)की कॉपी है. अब आखिरकार फिल्म के निर्देशन वासन बाला (Vasan Bala) ने इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है. 

हॉलीवुड रिपोर्ट के साथ इंटरव्यू के दौरान वासन बाला ने दिव्या के जिगरा के उनकी फिल्म सावी की कॉपी होने के दावों पर बात की. उन्होंने कहा, '' जब हम जिगरा की एडिटिंग कर रहे थे, तो सावी सामने आई. यह पहले से ही वहां मौजूद थी. हर कोई इसे देख सकता है और अपना मन बना सकता है. मैं वाकई में किसी को नीचे गिराना या और ज्यादा फ्यूल जोड़ना नहीं चाहता. झूठी बुकिंग के साथ, मुझे लगता है, यह एक डिस्ट्रीब्यूशन सवाल है. मुझे नहीं लगता कि यह बिल्कुल भी संदिग्ध है, लेकिन जो कोई भी जांच कर सकता है और कुछ भी सामने ला सकता है. उसका वेलकम है.

यह भी पढ़ें- Jigra Review: क्या हिट हुई Alia-Vedang की जोड़ी, 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को दी कड़ी टक्कर? पढ़ें दर्शकों के रिएक्शन

मणिपुरी एक्टर बिजौ थांगजाम पर वासन बाला ने कही ये बात

वासन बाला ने मणिपुरी एक्टर बिजौ थांगजाम के नॉर्थ ईस्ट भारत के एक्टर के साथ अनप्रोफेशनल बर्ताव और भेदभाव करने के आरोपों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, '' मुझे उनका चेहरा देखना या ऑडिशन याद नहीं है. उन्हें कभी नहीं बताया कि उन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया है. मुझे लगता है कि उन्होंने उसकी उपलब्धता की जांच की. कॉल करके उपलब्धता के बारे में पूछना नॉर्मल है. उन्होंने शायद यह मान लिया था कि उन्हें यह रोल मिल गया है. लेकिन मुझे यकीन है कि चीजों से निपटने का हमेशा एक बेहतर तरीका होता है. अगर उन्हें बुरा लगा है तो मैं माफी मांगता हूं, क्योंकि ऐसी चीजें होती रहती हैं.

यह भी पढ़ें- Alia Bhatt पर इस हसीना ने लगाए गंभीर आरोप, Jigra कलेक्शन पर खोली सारी पोल!

कुछ ऐसी जिगरा की कहानी

जिगरा को लेकर बात करें, तो इस फिल्म की कहानी भाई बहन के बारे में है. फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना भाई बहन के रोल में दिखे हैं. जिसमें से आलिया अपने भाई पर लगे झूठे आरोपों के कारण उन्हें जेल से बाहर निकालने की कोशिश करती हैं और सिस्टम से लड़ती हैं. यह फिल्म करण जौहर और आलिया भट्ट द्वारा निर्मित है.

जल्द ही इस फिल्म में नजर आएंगी आलिया

आलिया भट्ट के काम को लेकर बात करें, तो वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म अल्फा की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें उनके साथ शरवरी वाघ नजर आएंगे. इसके बाद वह संजय लीला की फिल्म लव एंड वॉर में भी दिखेंगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement