Advertisement

'हम मेडिकल जाल में फंस गए थे', कैंसर से नहीं हुई Tishaa Kumar की मौत, मां ने बताया पूरा सच

T-Series के हेड Bhushan Kumar की चचेरी बहन Tishaa Kumar का कुछ महीने पहले निधन हो गया था. कहा जा रहा था कि कैंसर ने उनकी मौत हुई पर अब तिशा की मां ने असल कारण बता दिया है.

Latest News
'हम मेडिकल जाल में फंस गए थे', कैंसर से नहीं हुई Tishaa Kumar की मौत, मां ने बताया पूरा सच

Tishaa Kumar mother Tanya Singh

Add DNA as a Preferred Source

एक्टर प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार (Krishn Kumar) की बेटी और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की चचेरी बहन तिशा कुमार (Tishaa Kumar) ने महज 20 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. तिशा ने 18 जुलाई को अपनी अंतिम सांस ली थी. तब कहा गया कि कुछ सालों से जर्मनी में कैंसर से लड़ाई लड़ रही थीं. अब उनकी मां तान्या सिंह ने पोस्ट शेयर कर खुलासा किया है कि उनकी बेटी की मौत कैंसर से नहीं बल्कि किसी और कारण से हुई है. तान्या ने लंबा नोट शेयर कर आप बीती बताई है.

निर्माता कृष्ण कुमार की पत्नी तान्या सिंह ने अपनी बेटी तिशा कुमार की मौत के महीनों बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट शेयर किया. तान्या ने बताया कि तिशा कैंसर से नहीं जूझ रही थी, बल्कि गलत डायग्नोसिस के कारण उनका निधन हो गया. इसके लिए उन्होंने medical malpractices को दोषी ठहराया है.

अपने पोस्ट में तान्या ने खुलासा किया 'सच्चाई ये है कि मेरी बेटी को शुरू में 'कैंसर' नहीं था. उसे 15-डेढ़ साल की उम्र में एक टीका लगाया गया था, जिससे संभवतः एक ऑटोइम्यून स्थिति शुरू हो गई, जिसका गलत निदान किया गया था. हम पहले से ही मेडिकल ट्रैप में फंस चुके थे.'

ये भी पढ़ें: Tishaa Kumar का हुआ अंतिम संस्कार, फिल्मी सितारों ने भी दी श्रद्धांजलि

उन्होंने आगे लिखा 'भगवान न करे आपके बच्चे को सिर्फ लिम्फ नोड सूजन हो तो कृपया बोन-मैरो टेस्ट या बायोप्सी करवाने से पहले दूसरी और तीसरी राय जरूर लें. लिम्फ नोड्स शरीर के सुरक्षा कवच होते हैं और वे भावनात्मक आघात आदि के कारण या किसी पिछले संक्रमण के कारण भी सूज सकते हैं जिसका पूरी तरह से इलाज नहीं किया गया हो. हम इस जानकारी के मिलने से बहुत पहले ही मेडिकल जाल में फंस चुके थे. मैं रोज प्रार्थना करती हूं कि किसी भी बच्चे को मेडिकल जाल या छिपी हुई नकारात्मक शक्तियों की इस क्रूर दुनिया का सामना न करना पड़े.'

तिशा टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार के छोटे भाई और एक्टर कृष्ण कुमार और तान्या सिंह की बेटी थीं. तान्या खुद भी एक्टर और सिंगर थीं और जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज दी थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement