बॉलीवुड
Suniel Shetty ने अपनी बेटी Athiya Shetty और KL Rahul की शादी पर खुलकर बात की है और बताया है कि दोनों की शादी में आखिर इतनी देर क्यों हो रही है.
Updated : Nov 24, 2022, 05:33 PM IST
डीएनए हिंदी: Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: इन दिनों सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों की शादी को लेकर हर रोज तरह-तरह के कयास लगाए जाते हैं लेकिन अभी तक दोनों स्टार्स या उनके परिवारों की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया था. वहीं, अब अथिया शेट्टी के पिता सुनीस शेट्टी ने कंफर्म कर दिया है कि अथिया और राहुल जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. सिर्फ यही नहीं उन्होंने इस शादी से जुड़ी कई अहम डिटेल्स भी शेयर की हैं जिनके सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.
अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने इस मोस्ट अवेटेड शादी को लेकर डिटेल्स साझा की हैं. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए इस शादी से जुड़े बड़ी डिटेल भी शेयर की है. उन्होंने बताया कि अथिया और राहुल की शादी में अड़चन आखिर क्या है. बेटी की शादी के सवाल पर कहा- 'दोनों जल्दी शादी करेंगे, लेकिन शादी में एक ही अड़चन है और वह है दोनों का शेड्यूल'. सुनील शेट्टी ने हिंट दी है कि वो इस शादी की तारीख के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- क्यों सबसे 'रईस बॉलीवुड वाइफ' हैं सुनील शेट्टी की पत्नी? जानें- फिल्मी लवस्टोरी
उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'मैं अभी दोनों के शेड्यूल को ध्यान में रखकर तारीख तय करने के बारे में सोच रहा हूं'. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उन्हें ये पता चल जाएगा कि शादी कब और कहां हो रही है और इसके बाद वो बेटी की शादी का ऐलान कर देंगे. उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है, सही वक्त पर सभी को पता चल जाएगा कि अथिया और राहुल कब सात फेरे लेने वाले हैं'.
ये भी पढ़ें- बेटी की शादी को लेकर Suniel Shetty ने तोड़ी चुप्पी, एक्टर बोले - इसे लेकर तैयारी...
अथिया और राहुल की शादी को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट इस कदर है कि लोग उनकी फेक वेडिंग फोटोज और फेक वेडिंग डेट वाला कार्ड भी शेयर कर चुके हैं. हालांकि, सुनील के इस बयान को सही मानें तो अभी दोनों की शादी में काफी वक्त लगेगा. सुनील पहले भी कई इंटव्यूज में कह चुके हैं कि शादी से जुड़े सारे फैसले उन्होंमे बच्चों पर डाले हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.