Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

English Vinglish: नीलाम होगी Sridevi से जुड़ी ये खास चीज, गौरी शिंदे बोलीं- लंबे समय से था इंतजार

फिल्म इंग्लिश विंग्लिश के 10 साल पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर गौरी शिंदे ने इन 10 सालों को एक अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट करने की योजना बनाई है.

Latest News
English Vinglish: नीलाम होगी Sridevi से जुड़ी ये खास चीज, गौरी शिंदे बोलीं- लंबे समय से था इंतजार
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी. एक्ट्रेस ने अपनी शानदार अदाकारी से लाखों दिलों पर राज किया. एक समय था जब लड़कियां बॉलीवुड इंडस्ट्री में श्रीदेवी बनने आया करती थीं. बड़े-बड़े अदाकार उनके साथ काम करने की इच्छा रखते थे और फिर अचानक हुई उनकी मौत ने हर किसी को सकते में डाल दिया.

श्रीदेवी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. इन्हीं में से एक थी इंग्लिश विंग्लिश (English Vinglish). कल यानी 5 अक्टूबर को इस फिल्म को 10 साल पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर फिल्म की डायरेक्टर गौरी शिंदे ने इन 10 सालों को एक अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट करने की योजना बनाई है. इसके चलते उन्होंने श्रीदेवी की फिल्म में पहनी गई साड़ियों को नीलाम करने का फैसला किया है.

ह भी पढ़ें- Adipurush से खुश नहीं है प्रभास? सबके सामने डायरेक्टर पर ऐसे निकाली भड़ास, देखें वीडियो  

मामले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा, इस खास दिन पर मुंबई के अंधेरी में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी. इसके साथ ही यहां श्रीदेवी द्वारा फिल्म में पहनी गईं साड़ियों को भी नीलाम किया जाएगा.

गौरी शिंदे ने आगे कहा, 'साड़ियों की नीलामी से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल हम लड़कियों को पढ़ाने के लिए करेंगे. इस पैसे को लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करने वाले एनजीओ को दिया जाएगा.' गौरी ने कहा कि वो ये काम काफी लंबे समय से करना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने साड़ियों को काफी संभालकर भी रखा है. अब इंग्लिश विंग्लिश की 10वीं एनिवर्सरी पर इस काम को करने का यह सही मौका है. 

यह भी पढ़ें- Sajid khan के शो में होने से लड़कियों को खतरा? Sumbul Touqeer के पिता ने दिया जवाब  

आपको बता दें कि श्रीदेवी ने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से साल 1997 में ब्रेक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने 2012 में गौरी शिंदे की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से ही फिल्मी दुनिया में वापसी की. इतने समय बाद भी एक्ट्रेस को फैंस का भरपूर प्यार मिला और महज 10 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement