बॉलीवुड
Sonu Sood की फैन फॉलोइंग समय के साथ काफी बढ़ गई है. इसी बीच एक्टर के एक फैन ने कुछ ऐसी हरकत कर दी है जिसे लेकर एक्टर ने उन्हें ये सलाह दे डाली है.
डीएनए हिंदी: बॉलीवुड सेलेब्स के लाखों करोड़ों फैन्स होते हैं. कब कौन किसका फैन बन जाए और किस हद तक क्रेजी (Crazy Fans) हो जाए कहा नहीं जा सकता है. बात जब तो एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की तो वक्त के साथ उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. सोनू सूद वैसे तो अपनी फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग के लिए तो जाने जाते हैं पर पूरे देश में बड़े पैमाने पर लोग उनके फैन हैं. हाल ही में एक क्रेजी फैन के बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसने अपने खून से एक्टर की पेंटिंग बनाकर उन्हें गिफ्ट की है. हालांकि फैन के ये पेंटिंग गिफ्ट करने पर सोनू ने उसे एक बड़ी सलाह दे डाली है.
सोनू सूद ने हाल ही में अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स उनकी पेंटिंग गिफ्ट करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में सोनू सूद कहते हैं- 'ये बहुत कमाल के कलाकार हैं, भाई साहब ने मेरी एक पेंटिंग बनाई है पर गलत ये किया है कि इसे खून से बनाया है. पेंटिंग सिर्फ रंगों से बनाना है खून से नहीं बनान चाहिए.'
ख़ून दान करो मेरे भाई
— sonu sood (@SonuSood) September 9, 2022
ख़ून से मेरी पेंटिंग बना कर व्यर्थ नहीं🙏
बहुत बहुत आभार ❤️🙏 https://t.co/6j6Pih36Fq
इसके बाद फैन एक्टर की तारीफ करने लगे. फैन ने कहा वो उनके लिए जान भी दे सकते हैं. वहां मौजूद सभी लोग सोनू सूद की तारीफ करने लगे. इसपर सोनू ने कहा कि खून को डोनेट करो.
इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में एक्टर ने लिखा- 'ख़ून दान करो मेरे भाई..खून से मेरी पेंटिंग बना कर व्यर्थ नहीं.बहुत बहुत आभार'
ये भी पढ़ें: Sonu Sood ने 2 साल पहले कराई थी इस लड़की की सर्जरी, आज कराटे में गोल्ड जीतकर एक्टर को डेडिकेट किया मेडल
बता दें कि सोनू सूद को हाल ही आखिरी बार फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Prithviraj) में देखा गया था. एक्टर ने कुछ समय पहले फिल्म के फ्लॉप होने पर कहा, "काश फिल्म अच्छा कर पाती क्योंकि इसमें बहुत मेहनत की गई थी. एक एक्टर के रूप में, ये जरूरी है कि आप अपना 100 प्रतिशत दें और ये दर्शकों पर निर्भर करता है कि क्या सही है और क्या गलत है.'
ये भी पढ़ें: Samrat Prithviraj में लीड रोल पर भारी पड़ा साइड रोल, फैंस ने किया कुछ ऐसा जिसे देख खुश हो गए Sonu Sood
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर