Advertisement

Salman Khan ने छोड़ी Karan Johar की फिल्म The Bull? अब मामले में आया नया अपडेट

Salman Khan ने 25 साल बाद Karan Johar के साथ हाथ मिलाया है. The Bull नाम की इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है. वहीं कहा गया कि एक्टर ने इससे किनारा कर लिया है, पर मामले में अब नया खुलासा हुआ है.

Latest News
Salman Khan ने छोड़ी Karan Johar की फिल्म The Bull? अब मामले में आया नया अपडेट

Salman Khan The Bull, Karan Johar

Add DNA as a Preferred Source

सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही करण जौहर (Karan Johar) की मेगा बजट वाली फिल्म से धमाल मचाने वाले हैं. 25 साल बाद दोनों स्टार्स साथ काम करने वाले हैं. इस मूवी का नाम द बुल (The Bull) बताया जा रहा है. पिछले साल इसको लेकर कई खबरें इंटरनेट पर छाई थीं. वहीं हाल ही में खबरें आई थीं कि एक्टर इस प्रोजेक्ट से पीछे हट गए हैं और द बुल बंद हो गई है. हालांकि अब जो लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं उनकी मानें तो सलमान खान-करण जौहर की ये फिल्म जरूर बनेगी और ये जल्द ही फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है.

बॉलीवुड बबल की खबर की मानें तो उन्हें एक करीबी सूत्र ने बताया कि सलमान खान और करण जौहर की फिल्म द बुल के बारे में जो खबरें चल रही हैं वे सच नहीं हैं. फिल्म पर बहुत काम हो रहा है और इस साल के अंत में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. ऐसे में इस खबर के सामने आने के बाद भाईजान के फैंस ने राहत की सांस ली है.


ये भी पढ़ें: सलमान खान का डूबता करियर बचाएंगी ये 4 अपकमिंग फिल्में?


25 साल बाद दोनों ने मिलाया हाथ 

बीते साल खबरों आई थीं कि सलमान, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ इस बड़े बजट की फिल्म यानी द बुल पर काम करने वाले हैं. तबसे इसकी काफी चर्चा थी. इससे पहले दोनों ने 25 साल पहले 1998 में आई फिल्म कुछ कुछ होते है में साथ काम किया था. इस फिल्म में सलमान खान का रोल छोटा था पर काफी अहम रोल था.


ये भी पढ़ें: ये 10 सितारे हैं फैशन ब्रांड के मालिक, कमाते हैं करोड़ों


The Bull होगी बेहद खास 

द बुल का निर्देशन शेरशाह फेम विष्णुवर्धन करेंगे. एक प्रेस नोट के अनुसार, सलमान खान फिल्म में ब्रिगेडियर फारुख बुलसारा का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने 1988 में मालदीव में ऑपरेशन कैक्टस (Operation Cactus) का नेतृत्व किया था. वो फिल्म में एक अर्धसैनिक अधिकारी की भूमिका निभाएंगे.

ये फिल्म पहले नवंबर 2023 में फ्लोर पर जाने वाली थी. इसके बाद ये आगे जनवरी तक बढ़ गई. इसके बाद डेट को और आगे बढ़ाने की खबरें आईं.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement