Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING

Ranbir Kapoor के लिए खतरे की घंटी, Shamshera की रिलीज के पहले ऐसा क्या हुआ?

Shamshera Advance Booking: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) चार साल बाद रुपहले पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. मगर दर्शकों में उनकी वापसी का क्रेज नहीं देखा जा रहा है. फिल्म को मिली एडवांस बुकिंग में शमशेरा (Shamshera) ने पहले अच्छी शुरुआत की थी लेकिन अब रफ्तार धीमी हो गई है.

Ranbir Kapoor के लिए खतरे की घंटी, Shamshera की रिलीज के पहले ऐसा क्य�ा हुआ?

Ranbir Kapoor

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Shamshera Advance Booking: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) चार साल बाद रुपहले पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा को लेकर बड़ी तैयारियां हैं. यश राज फिल्म के बैनर तले बनाई गई इस फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म से दर्शकों के साथ-साथ फिल्म के मेकर्स और कलाकारों को काफी उम्मीदें हैं. लेकिन क्या यह फिल्म वाकई उन उम्मीदों को बॉक्स ऑफिस नंबर्स में तब्दील कर पाएगी? आइए एक नजर डालते हैं अब तक के एडवांस बुकिंग ट्रेंड्स पर.

फिल्म की चर्चा काफी समय से चल रही है. पहली बार साल 2018 में इसकी घोषणा की गई थी और 2020 में शूटिंग खत्म हो गई थी. इसका मतलब यह हुआ कि कोविड की वजह से यह एक्शन ड्रामा पाइपलाइन में अटकी रही. इस दौरान, फिल्म की चर्चा काफी कम हो गई और अब निर्माता जोर-शोर से इसका प्रमोशन करके लोगों का ध्यान वापस से इस ओर लाने की कोशिश कर रहे हैं. मगर ऐसा लग रहा है कि इन प्रमोशन का फिल्म की एडवांस बुकिंग पर असर नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें - Shamshera ने रिलीज से पहले बनाया यह तगड़ा रिकॉर्ड, पहली बार पर्दे पर दिखेगा ऐसा नजारा

एडवांस बुकिंग की बात करें तो शमशेरा ने पहले अच्छी शुरुआत की थी लेकिन अब रफ्तार धीमी हो गई है. अब तक, लगभग 2.60 करोड़ रुपये की बुकिंग (बुधवार रात के आंकड़े के अनुसार) हुई है. फिल्म की रिलीज में सिर्फ एक दिन बाकी है, मगर इसे जमीनी तौर पर बहुत सारी अर्निंग्स को कवर करना है. यह फिल्म के लिए एक खतरनाक संकेत है क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि फिल्म बंपर ओपनिंग न कर पाए.

यह स्पष्ट तब होगा जब शमशेरा अपने वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन दिखाए और लोग इसकी सफलता के लिहाज से थिएटर में खिंचे चले आएं.

रणबीर कपूर 4 साल बाद वापसी कर रहे हैं. उन्हें आखिरी बार 'संजू' में देखा गया था, जो 2018 में रिलीज हुई थी. मीडिया से बातचीत करते हुए इस गैप के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा, "'संजू' के बाद, मैं 'शमशेरा' और 'ब्रह्मास्त्र' पर काम कर रहा था. बड़े बजट की इन दो फिल्मों में समय लगा और फिर मेरे पिताजी की तबीयत खराब हो गई और कोविड आ गया."

ये भी पढ़ें - Shamshera का BTS वीडियो आया सामने, ऐसे तैयार होते थे संजय दत्त

खैर अब देखना होगा कि फिल्म को दर्शकों की तरफ से कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement