Advertisement

3 दिनों तक चली एक किसिंग सीन की शूटिंग, 47 बार हुआ रीटेक, 29 साल पहले आई इस फिल्म ने खूब छापे थे नोट

1996 में आई फिल्म Raja Hindustani भले ही कम बजट में बनकर तैयार हुई थी पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. पर क्या आप जानते हैं कि इसके एक किसिंग सीन को शूट करने में मेकर्स के पसीने छूट गए थे.

Latest News
3 दिनों तक चली एक किसिंग सीन की शूटिंग, 47 बार हुआ रीटेक, 29 साल पहले आई इस फिल्म ने खूब छापे थे नोट

Raja Hindustani 1996

Add DNA as a Preferred Source

90 के दशक में आई फिल्म राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani) बॉलीवुड की चर्चित मूवीज में से एक है. इसमें करिश्मा कपूर और आमिर खान की जोड़ी हिट रही थी. फिल्म के गानों ने भी खूब बवाल काटा, आज भी लोग इसके गाने सुनना पसंद करते हैं. रोमांस और ड्रामे से भरपूर इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला था. उस दौरान ये फिल्म अपने एक सीन की वजह से सुर्खियों में रही थी. वो कोई नहीं बल्कि आमिर और करिश्मा (Aamir Khan and Karisma Kapoor) के बीच फिल्माया गया किसिंग सीन था. हालांकि इसे फिल्माने में मेकर्स के पसीने छूट गए थे.

करिश्मा कपूर और आमिर खान स्टारर राजा हिंदुस्तानी 90 के दशक की कल्ट रोमांस हिंदी फिल्मों में से एक है. धर्मेश दर्शन के निर्देशित में बनी इस फिल्म में आमिर और करिश्म के बीच सबसे लंबे किसिंग सीन था जिसके कारण 1996 की ये सबसे चर्चित फिल्म बन गई थी. यह उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने राजा हिंदुस्तानी को ब्लॉकबस्टर बना दिया था. करिश्मा कपूर ने राजीव मसंद के साथ इंटरव्यू में बताया था कि इस एक किसिंग सीन को शूट करने के लिए आमिर खान को 47 रीटेक लेने पड़े थे. साथ ही बताया था कि ये सीन 3 दिनों तक शूट हुआ था. 

क्यों हुए थे 47 बार रीटेक

करिश्मा ने खुद बताया था कि उन्होंने उस किसिंग सीन के लिए बहुत परेशानी झेली थी. एक्ट्रेस ने कहा 'हमें 3 दिन लग गए थे वो भी फरवरी में ऊटी की ठंड में. हमारी हालत ऐसी हो गई थी कि यार कब खत्म हो रहा है ये किस सीन. जमा देने वाली ठंड में हमने सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक शूटिंग की थी. शूटिंग करने के दौरान हम लोग कांप रहे थे. इस वजह से इसके 47 रीटेक किए गए थे.'

मां बबिता के सामने करिश्मा ने शूट किया था ये सीन

वहीं लेहरेन रेट्रो से बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर दर्शन ने खुलासा किया था कि करिश्मा कपूर ने अपनी मां बबीता के सामने इस किसिंग सीन को शूट किया था. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस किसिंग सीन को लेकर असहज थीं और उस समय काफी छोटी भी थीं. यह बबीता कपूर ही थीं जिन्होंने सीन को फिल्माते समय सेट पर रहकर अपनी बेटी को सहज बनाया.

ये भी पढ़ें: 44 साल की इस हसीना ने 2-2 फिल्मों में निभाया था सेक्स वर्कर का रोल, फिर भी नहीं किया एक भी इंटीमेट सीन

कम बजट में हुई तैयार पर की बंपर कमाई 

रिपोर्ट्स की मानें तो राजा हिंदुस्तानी का बजट 5.75 करोड़ रुपये था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसने उस समय दुनियाभर में 76.34 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. उस साल फिल्म ने 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे.

ये भी पढ़ें: शाहरुख-आमिर संग काम कर चुका है ये एक्टर, ऋतिक को दी ट्रेनिंग, ऐश्वर्या संग रहा गहरा नाता

फिल्म की थी ये स्टारकास्ट

आमिर और करिश्मा के अलावा फिल्म में सुरेश ओबेरॉय, फरीदा जलाल, कुणाल खेमू (चाइल्ड आर्टिस्ट), जॉनी लीवर, अर्चना पूरन सिंह, टिकू तल्सानिया और मोहनीश बहल जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी ही नहीं गाने भी सुपरहिट हिट हुए थे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement