Advertisement

Monali Thakur ने बीच में ही छोड़ा वाराणसी कॉन्सर्ट, मैनेजमेंट की इस हरकत पर हुईं नाराज

फेमस प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने वाराणसी कॉन्सर्ट में खराब मैनेजमेंट के कारण परफॉर्म करने से इनकार कर दिया है.

Latest News
Monali Thakur ने बीच में ही छोड़ा वाराणसी कॉन्सर्ट, मैनेजमेंट की इस हरकत पर हुईं नाराज

Monali Thaku

Add DNA as a Preferred Source

फेमस प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) अपने शानदार गानों और मीठी आवाज के लिए जानी जाती हैं. उनके लाखों की संख्या में दुनिया भर में फैंस है. वहीं, हाल ही में वाराणसी में मोनाली ठाकुर परफॉर्म करने वाली थी, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सिंगर ने परफॉर्म करने से इनकार कर दिया और वह मैनेजमेंट पर खासा नाराज हुई. इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों से माफी भी मांगी. 

दरअसल, 22 दिसंबर को मोनाली ठाकुर वाराणसी में परफॉर्म करने के लिए पहुंची थी. वाराणसी में परफॉर्म करने के लिए सिंगर काफी एक्साइटेड थीं. हालांकि स्टेज पर पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि कॉन्सर्ट के लिए बेहद खराब इंतजाम है. इवेंट ऑर्गेनाइज करने वाली कंपनी का ऐसा इंतजाम देख मोनाली बेहद नाराज हो गई और गुस्सा में आकर उन्होंने कॉन्सर्ट में परफॉर्म न करने का फैसला किया. जिसका अब वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें- Paatal Lok 2 की रिलीज डेट अनाउंस, जानें कब देख सकेंगे सीरीज

मोनाली ने मांगी फैंस से माफी

कॉन्सर्ट में परफॉर्म न करने के लिए सिंगर ने वजह बताते हुए कहा, '' मैं कॉन्सर्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड थी, लेकिन मेरा दिल टूट गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर का क्या हाल है वो तो मैं छोड़ ही देती हूं. पैसे चोरी करने के लिए इन्होंने क्या स्टेज बनाया है. समझा नहीं सकती. एंकल इंजरी की पॉसिबिलिटी है. डांसर्स मुझे शांत रहने के लिए कह रहे हैं, लेकिन सब कुछ गड़बड़ है. मैं आपके प्रति जवाबदेही हूं, आप मेरे लिए आते हैं. इसलिए मुझे जिम्मेदार ठहराओगे. मैं उम्मीद करती हूं कि इतनी बड़ी बनूं कि खुद इसकी जिम्मेदारी ले पाऊं. फिर किसी फालतू, गैर जिम्मेदार, अनएथिकल लोगों के भरोसे ना आऊं. मैं आपसे दिल से माफी मांगती हूं ये शो यहीं पर खत्म करना पड़ रहा है, लेकिन मैं जरूर वापसी करूंगी और इससे अच्छा शो आपको दिखाऊंगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dalimss News (@dalimss_news)

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 का खेल बिगाड़ने को तैयार है Baby John? शुरू हुई एडवांस बुकिंग, आंकड़े आए सामने

लोगो ने वीडियो पर किए कमेंट्स

वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और कुछ लोग सिंगर केके के आखिरी कॉन्सर्ट में हुए खराब इंतेजाम को लेकर भी तुलना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वह सही है, मुद्दा यह है कि यह लाइव परफॉर्मेंस है और हम जानते हैं कि इससे कैसे लोगों को चोटें और नुकसान हो सकता है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- उन पर आरोप लगाने वाले लोग बस कोलकाता के ऑर्गेनाइजर्स को याद करें जब केके परफॉर्म कर रहे थे और सही वेंटिलेशन नहीं होने और गर्मी होने के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. 

ऑर्गेनाइजर्स ने किया आरोपों से इनकार

वहीं, मोनाली के इन दावों को ऑर्गेनाइजर्स ने सिरे से नकार दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑर्गेनाइजर्स का कहना है कि मोनाली होटल रूम में देरी से पहुंची थी और उन्होंने उन्हें चार घंटे से भी ज्यादा का इंतजार करवाया था. साथ ही सिंगर ने प्रेस से भी बात करने से मना कर दिया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement