Advertisement

Mirzapur The Film: 'भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी..', मिर्जापुर का टीजर रिलीज, OTT के बाद सिनेमा हॉल में भौकाल काटेंगे मुन्ना भैया

दिव्येंदु शर्मा(Divyendu Sharma),, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और अली फजल (Ali Fazal) स्टारर मिर्जापुर (Mirzapur) वेब सीरीज के बाद अब इसकी एक फिल्म आ रही है. जिसका हाल ही में अपडेट शेयर किया गया है.

Latest News
Mirzapur The Film: 'भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी..', मिर्जापुर का टीजर रिलीज, OTT के बाद सिनेमा हॉल में भौकाल काटेंगे मुन्ना भैया

Mirzapur the film 

Add DNA as a Preferred Source

दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और अली फजल (Ali Fazal) स्टारर वेब सीरीज मिर्जापुर ओटीटी पर धमाल मचा चुकी है. इस सीरीज के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं. सीरीज के तीनों सीजन दर्शकों को काफी पसंद आए हैं. हालांकि दूसरे सीजन में मुन्ना भैया की मौत से फैंस खासा नाराज थे. लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, मिर्जापुर के फैंस के लिए निर्माता-निर्देशक अब एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. ओटीटी पर धमाल मचाने के बाद अब मुन्ना भैया, गुड्डू भैया सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगे. 

दरअसल, हाल ही में एक्सेल मूवी ने अपने इंस्टाग्राम पर मिर्जापुर द फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है और फिल्म को लेकर जानकारी दी है. इस वीडियो में सबसे पहले पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया)की एंट्री होती है, जो कहते हैं गद्दी महत्व तो आप जानते ही हैं, सम्मान, पावर, कंट्रोल, आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखी होगी, पर इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है. 

यह भी पढ़ें- Mirzapur 4 में क्या कुछ होगा खास, इंटरनेट पर लीक हुई कहानी?

इसके बाद गुड्डू भैया यानी कि अली फजल की एंट्री होती है, जो कहते हैं कि सही बोले कालीन भैया, गद्दी के लिए रिस्क लेना तो हमारी यूएसपी है. अब जो है ना सारा खेल बदल दिया है. अब मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा. आपको मिर्जापुर के पास आना पडेगा.

यह भी पढ़ें- Mirzapur 3 में फैंस को खली इन सितारों की कमी, आपने किसको किया मिस?

मुन्ना भैया की हुई एंट्री

इसके बाद मुन्ना भैया की एंट्री होती है और वो कहते हैं कि हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे हम और हिंदी फिल्म तो थिएटर में देखी जाती है. बोला था ना हम अमर है और अब मिर्जापुर की गद्दी पर यहीं से बैठकर राज होगा. धार तो तेज है ना कंपाउंडर. फर्स्ट शो से लेकर लास्ट शो तक. 

मुन्ना भैया की एंट्री से खुश हुए फैंस

इस फिल्म को अनाउंस करते हुए कैप्शन में लिखा- अब भौकाल भी बड़ा होगा, और पर्दा भी. मिर्जापुर द फिल्म जल्द आ रही है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी खुश हैं. एक यूजर ने इसको लेकर लिखा- मुन्ना भैया कम बैक. दूसरे ने लिखा- बोला था ना अमर है, हम इसके लिए तैयार नहीं थे. एक और यूजर ने लिखा- वेलकम बैक मुन्ना भैया. एक अन्य यूजर ने लिखा- अब आएगा मजा, बड़े पर्दे पर. बता दे कि इस फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement