Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Malaika Arora: बहन अमृता के बाद अब बेटे Arhaan Khan ने किया मलाइका को 'बेइज्जत', कहा 'जेल की कैदी लग रही हो'

मूविंग इन विद मलाइका का लेटेस्ट एपिसोड में अरहान खान Malaika Arora को ट्रोल करते नजर आए. स्टारकिड ने अपनी मां की ड्रेस की तुलना टेबल नैपकिन से कर डाली

Latest News
Malaika Arora: बहन अमृता के बाद अब बेटे Arhaan Khan ने किया मलाइका को 'बेइज्जत', कहा 'जेल की कैदी लग रही हो'
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

    डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving In With Malaika) के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. शो के हर एपिसोड में एक्ट्रेस हर बार कुछ नया लाकर फैंस को जमकर एंटरटेन करती नजर रही हैं. हालांकि, अब लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस खुद अपने ही शो में ट्रोल होती नजर आईं. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह रही है कि इस बार मलाइका को ट्रोल करने वाले कोई और नहीं, बल्कि उनके खुद के बेटे अरहान खान निकले. 

    क्या है पूरा मामला?
    मूविंग इन विद मलाइका का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. एपिसोड में मलाइका अपनी बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) और बेटे अरहान के साथ बातचीत करती नजर आईं. इस दौरान एक तरफ जहां एक्ट्रेस की बड़ी बहन अमृता ने उन्हें किसी बात को लेकर जमकर फटकार लगाई तो वहीं दूसरी ओर बेटे अरहान भी मलाइका की टांग खिचाई करने से पीछे नहीं हटे. 

    एपिसोड की शुरुआत में अरहान और मलाइका ने ढेर सारी बातें कीं. इसी बीच स्टारकिड ने अपनी मां की ड्रेस को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनने के बाद एक्ट्रेस भी दंग रह गईं.

    यह भी पढ़ें- Malaika Arora ने पहले बहन को किया बेइज्जत, अब टूटा Amrita का सब्र तो मच गया हंगामा

    दरअसल, शो के दौरान मलाइका ने एक खूबसूरत टॉप को पैंट्स के साथ पेयर किया हुआ था. इस गैटअप में एक्ट्रेस हमेशा की तरह बेहद ग्लैमरस नजर आईं. हालांकि, इससे अलग अरहान को मलाइका का ये लुक कुछ ज्यादा समझ नहीं आया. यही वजह रही ही उन्होंने मलाइका का मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मां के इस आउटफिट की तुलना टेबल नैपकिन से करते हुए उन्होंने कहा, 'आप भी जेल के कैदी की तरह दिख रही हो.'

    इधर, बेटे के इस कमैंट को सुनने के बाद एक पल के एक्ट्रेस हैरान रह गईं और फिर अगले ही उन्होंने बिना रिएक्ट किए जमकर ठहाके लगाए. इसके बाद अरहान अपनी मौसी को लेकर भी मलाइका से बात करते नजर आए. स्टारकिड ने अमृता को अपनी दूसरी मां बताया. इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कह दिया कि शायद अब अमृता जल्द ही मलाइका की जगह लेने वाली हैं.

    यह भी पढ़ें- Urfi Javed को रेप की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस को बताया क्यों भेजे थे आपत्तिजनक WhatsApp मैसेज

    क्या बोले अरहान खान?
    अरहान ने कहा, 'मैं अमू (अमृता अरोड़ा) के लिए बायस्ड हूं. वो आपकी (मलाइका) पोजिशन पर आने के लिए खुद को पुश करती रहती हैं. वो मेरी दूसरी मां जैसी हैं लेकिन अब मुझे ऐसा लगता है कि वो पहली पोजिशन पर आ रही हैं. 

    बता दें कि मलाइका अरोड़ा की अपने बेटे के साथ बेहद कमाल की बॉन्डिंग है. दोनों अक्सर एक साथ बाहर घूमते हुए स्पॉट हो जाते हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस भी कई बार सोशल मीडिया पर अपने बेटे पर प्यार लुटाती नजर आ जाती हैं. हालांकि, दोनों के बीच इस बॉन्डिंग को पहली बार इतने करीब से देखा गया है. शो के पूरे एपिसोड के दौरान मां और बेटे जमकर हंजी-मजाक करते नजर आए. 

    यह भी पढ़ें- Anushka Sharma: 'बिना परमिशन मेरी फोटो क्यों यूज की', इस फेमस ब्रांड पर बुरी तरह भड़कीं अनुष्का

    मालूम हो कि अरहान एक्टर अरबाज खान और मलाइका के बेटे हैं. अरबाज से अलग होने के बाद फिलहाल एक्ट्रेस अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं.

    देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

    Advertisement

    Live tv

    Advertisement

    पसंदीदा वीडियो

    Advertisement