Advertisement

Koffee With Karan 7: Aamir Khan-Kareena Kapoor से बेडरूम सीक्रेट पूछकर फंसे करण, मां को करने लगे याद

Koffee With Karan 7 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें करीना कपूर (Kareena Kapoor) और आमिर खान (Aamir Khan) बतौर मेहमान पहुंचे हैं. इस दौरान ये दोनों बेबाक अंदाज में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर दिलचस्प बातें करते दिखाई दे रहे हैं.

Latest News
Koffee With Karan 7: Aamir Khan-Kareena Kapoor से बेडरूम सीक्रेट पूछकर फंसे करण, मां को करने लगे याद

Koffee With Karan 7, Aamir Khan, Kareena Kapoor, कॉफी विद करण 7, करीना कपूर, आमिर खान

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं. वहीं, हाल ही में आने वाले एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि अब काउच पर आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) मेहमान बनकर पहुंचने वाले हैं. इस एपिसोड का धमाकेदार प्रोमो सामने आया है जिसमें आमिर और करीना अपनी प्राइवेट लाइफ पर सवाल सुनकर चौंकाने वाला रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं. करण जौहर ने आमिर करीना का सेक्स लाइफ पर सवाल पूछ डाला था.

दरअसल, हाल ही में 'कॉफी विद करण 7' के पांचवे एपिसोड का प्रोमो आ चुका है. इस एपिसोड में आमिर-करीना बतौर मेहमान पहुंचे हैं. जैसा कि इस शो करण जौहर हर कंटेस्टेंट से कॉन्ट्रोवर्शियल सवाल पूछते हैं. उन्होंने आमिर-करीना से भी कुछ ऐसा ही सवाल पूछा तो करण उल्टा ही ट्रोल हो गए हैं. करण ने आमिर खान और करीना कपूर खान की क्वालिटी सेक्स को लेकर सवाल कर डाला.

ये भी पढ़ें- Koffee With Karan 7 का नया प्रोमो है धमाकेदार, दिखी आमिर करीना की शानदार केमिस्ट्री

करण जौहर ने करीना से पूछा कि बेबी होने के बाद क्वालिटी सेक्स एक झूठ है या सच? इस पर करीना जवाब देती हैं कि उन्हें नहीं पता चलेगा. इसके बाद करीना उल्टा ही करण से उनकी ही सेक्स लाइफ को लेकर सवाल पूछने लगती हैं. करण फौरन डिफेंसिव हो जाते हैं और कहते हैं कि उनकी मां यह शो देख रही हैं और वो लोग इतनी बुरी तरह उनकी सेक्स लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड होने पर Aamir Khan ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं भारत से प्यार...नहीं करता

 

 

इसके बाद आमिर खान भी करण की क्लास लगा देते हैं. वो कहते हैं कि 'तुम जब दूसरे लोगों की सेक्स लाइफ के बारे में बात करते हो तब तुम्हारी मम्मी को परेशानी नहीं होती? कैसे सवाल पूछ रहा है यार?' आमिर खान आगे कहते हैं- 'जब भी तुम शो करते हैं तो किसी न किसी की बेइज्जती होती ही है और कोई न कोई रोता ही है. सबके तो ये कपड़े उतारते ही रहता है'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement