Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Kader Khan: कब्रिस्तान से हुई थी एक्टिंग की शुरुआत, रोंगटे खड़े कर देगा ये किस्सा

Kader Khan हिंदी सिनेमा का ऐसा नाम हैं जिसे भूला नहीं जा सकता है. विलेन से लेकर कॉमेडियन तक का रोल प्ले कर उन्होंनो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

Latest News
Kader Khan: कब्रिस्तान से हुई थी एक्टिंग की शुरुआत, रोंगटे खड़े कर देगा ये किस्सा

Kader Khan (कादर खान)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कादर खान (Kader Khan) किसी पहचान के मोहताज नही हैं. उन्होंने जिस भी रोल को पर्दे पर निभाया उसकी अमिट छाप छोड़ दी फिर वो विलेन का हो या कोई कॉमेडी रोल. वो एक बेहतरीन एक्टर होे के साथ ही साथ एक बेहतरीन डायरेक्‍टर और डायलॉग राइटर भी रहे हैं. कादर खान ने अपने फिल्मी करियर (Kader Khan Films) में करीबन 300 फिल्मों में एक्टिंग की है. साथ ही उन्होंने तकरीबन 1000 से ज्यादा हिंदी और उर्दू फिल्मों के डायलॉग भी लिखे हैं. आज इस मशहूर एक्टर की 85वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में बताते हैं. 

कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 को अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल में हुआ था. कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले कादर खान ने जिंदगी में काफी तकलीफें देखीं. उनका बचपन काफी गरीबी में गुजरा था. उनका परिवार अफगानिस्तान को छोड़कर भारत के मुंबई में आकर बस गए था. कादर खान का परिवार मुंबई के बदनाम इलाके कमाठीपुरा (Kamathipura) में रहता था. कादर खान के घर की माली हालात ठीक नही थी. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई और फिर कॉलेज में नाटक लिखने लगे. कुछ समय बाद कादर खान एक कॉलेज में लेक्चरर बन गए, लेकिन कादर खान ने नाटक लिखना नहीं छोड़ा और देखते ही देखते वो फिल्मों के लिए डायलॉग्स लिखने लगे. कादर खान ने कई फिल्मों के लिए बेहतरीन डायलॉग्स लिखे हैं.

कब्रिस्तान से शुरू हुआ एक्टिंग का सफर 

जब कादर खान 8-9 साल के थे तब उनकी मां उन्हें नमाज पढ़ने भेजती थी तो वो मस्जिद जाने की बजाए कब्रिस्तान में जाकर बैठ जाते थे और वहां बैठकर जो भी उनके मन में आता था जोर-जोर से बोलते थे. कई दिनों तक ये सिलसिला चलता रहा और एक दिन उनकी किस्मत पलट गई. एक दिन एक्टर अशरफ खान को कादर खान के बारे में पता चला. अशरफ उन दिनों एक प्ले 'वामक अजरा' पर काम कर रहे थे और उन्हें इस प्ले के लिए 8-9 साल के एक बच्चे की जरूरत थी जो यंग प्रिंस का रोल प्ले कर सके.

अशरफ ने कादर खान का कई दिन तक कब्रिस्तान जाते वक्त पीछा किया और एक दिन उन्होंने कादर से पूछा कि क्या वो एक्टिंग करेंगे. अशरफ ने कादर खान को अपने घर बुलाया और महीनेभर तक उन्होंने उन्हें एक्टिंग की ट्रेनिंग दी. जब स्टेज पर कादर खान ने परफॉर्मेंस दी तो लोगों ने खूब तालियां बजाई और यहीं से उनके एक्टिंग का सफर शुरू हुआ. 

ये भी पढ़ें: Guru Dutt Birth Anniversary: अधूरे प्यार ने कर दिया था बेचैन, पैसा और कामयाबी के बावजूद लगा लिया मौत को गले

राजेश खन्ना की फिल्म में मिला था पहला ब्रेक 

उन्होंने 1973 में आई फिल्म 'दाग' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर, राखी, मदन पुरी, प्रेम चोपड़ा और ए के हंगल जैसे बड़े बड़े सितारे थे. ये फिल्म काफी सुपरहिट रही.

ये भी पढ़ें: NT Rama Rao 100th Birth Anniversary: 17 बार किया भगवान कृष्ण का रोल, लोग मानने लगे थे भगवान

इन फिल्मों में किया काम

कादर खान ने 300 फिल्मों में काम किया जिनमें 'अदालत' (1976), 'परवरिश' (1977), 'दो और दो पांच' (1980), 'याराना' (1981), 'खून का कर्ज' (1991), 'दिल ही तो है' (1992), 'कुली नं. 1' (1995), 'तेरा जादू चल गया' (2000), 'किल दिल' (2014) सहित कई सारी फिल्में शामिल हैं. आखिरी बार साल 2015 में उन्हें फिल्म 'हो गया दिमाग का दही' में देखा गया था. यहां तक कि कुछ 250 फिल्मों के डायलॉग लिखे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement