Advertisement

Johnny Lever Birthday: तिरंगे का अपमान कर बुरे फंसे थे जॉनी लीवर, जाना पड़ गया था जेल

Johnny Lever Birthday: अपनी कॉमेडी से सभी को लोटपोट कर देने वाले जॉनी लीवर (Johnny Lever) का बचपन काफी संघर्ष भरा रहा. उन्होंने अपनी लाइफ में गुजारा चलाने के लिए गलियों में पेन तक बेचा करते थे. फिर कैसे बने जॉनी लीवर कॉमेडी के किंग?

Latest News
Johnny Lever Birthday: तिरंगे का अपमान कर बुरे फंसे थे जॉनी लीवर, जाना पड़ गया था जेल

johnny lever : जॉनी लीवर

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: Johnny Lever Birthday: हिंदी सिनेमा के दमदार कॉमेडियन में से एक जॉनी लीवर (Johnny Lever) 14 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं. बॉलीवुड में जॉनी के पास एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्में हैं. उनका जन्म 14 अगस्त,1967 में कनिगिरी, आंध्र प्रदेश में हुआ था. उन्होंने 90 के दशक में कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया. इस दौरान उन्होंने बड़े स्टार्स जैसे - शाहरुख खान, आमिर खान और अनिल कपूर की फिल्मों में काम किया. अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से जॉनी लीवर लोगों को हंसा कर लोटपोट करते रहे. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानें जॉनी की जिंदगी की कुछ खास बातें...

जॉनी का बचपन बेहद गरीबी में बीता और उनके हालात इतनी खराब थी कि स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान फीस न देने पर उन्हें स्कूल से निकाल भी दिया गया था. इसके अलावा भी उन्होंने कई स्तरों पर संघर्ष किया.

ये भी पढ़ें - Laal Singh Chaddha के बाद, इस वजह Pathaan के बैन को लेकर उठी मांग

उनका असली नाम जॉन प्रकाश राव जानुमला था. उसका नाम जॉनी लीवर क्यों पड़ा इसके पीछे भी एक खास किस्सा रहा है. जॉनी पहले हिंदुस्तान लीवर में काम करते थे. फिल्मों में आने के बाद उन्हें जॉनी लीवर के नाम से जाना जाने लगा. 
 
जॉनी पर 23 साल पहले साल 1999 में एक निजी समारोह में तिरंगे झंडे का अपमान करने का आरोप लगाया गया था, और उन्हें सात दिन जेल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद जॉनी ने माफी मांगी और उसकी सजा को घटाकर एक दिन कर दिया गया. जॉनी का कहना है कि वह बेहद धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति हैं.

ये भी पढ़ें - 'राजू उठो, बस बहुत हुआ...'  बेहोश राजू श्रीवास्त से Big B ने ऐसा क्यों कहा? 

वह भगवान में बहुत विश्वास रखते हैं. जॉनी का बॉलीवुड डेब्यू भी काफी दिलचस्प है. एक दिन जब महान अभिनेता सुनील दत्त ने जॉनी लीवर को स्टेज शो करते हुए देखा, तो उन्हें उनकी कॉमेडी इतनी पसंद आई कि सुनील दत्त ने तुरंत जॉनी को फिल्मों में कॉमेडी करने के लिए कहा, और तभी जॉनी ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement